trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11429710
Home >>जोधपुर

बदमाशों के पास से हथियार, कारतूस और मोबाइल बरामद, कापरड़ा पुलिस की कार्रवाई

 जिले के बिलाड़ा उपखंड के कापरड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान बिना नम्बर की गाड़ी जब्त की, गाड़ी में अवैध हथियार,जिन्दा कारतूस नगदी, मोबाइल सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement
बदमाशों के पास से हथियार, कारतूस और मोबाइल बरामद, कापरड़ा पुलिस की कार्रवाई
Stop
Arun Harsh|Updated: Nov 07, 2022, 03:57 PM IST

जोधपुर: जिले के बिलाड़ा उपखंड के कापरड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान बिना नम्बर की गाड़ी जब्त की, गाड़ी में अवैध हथियार,जिन्दा कारतूस नगदी, मोबाइल सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल के निर्देशन में जिला जोधपुर ग्रामीण अवैध मादक पदार्थ व अवैध हथियार धड़पकड़ व तस्करी की रोकथाम व तस्करों-वान्छित अपराधियों की धड़पकड़ अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम व पुलिस थाना कापरड़ा टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई की है.

पुलिस ने बिना नंम्बरी वाहन ईसुजु गाड़ी में से अवैध हथियार एक पिस्टल व एक 12 बोर बंदूक (हॉकी बट) व 7.65 एमएम के 19 जिन्दा कारतूस व 12 बोर के 11 जिन्दा कारतूस व 19 लाख 47 हजार 600 रूपये दो मोबाइल व दो डोंगल बरामद कर दो मुलजिमानों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.

पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने बताया कि राज्यभर में मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ व अवैध हथियारों की धड़पकड़ व तस्करी की रोकथाम व तस्करों-वान्छित अपराधियों की धड़पकड़ अभियान के तहत जिला जोधपुर ग्रामीण के समस्त थानाधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए थे. जिस पर जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) प्रभारी लाखाराम उ.नि. द्वारा टीम को वान्छित अभियुक्तों के विरूद्व कार्रवाई के निर्देश पर टीम का आसूचना एकत्रित करने के निर्देश दिए. जिस पर भवानी चौधरी द्वारा आसूचना एकत्रित की गयी कि सरहद कुड की ओर से बिना नम्बरी लग्जरी वाहन में वान्छित अभियुक्तों के साथ भारी मात्रा में अवैध हथियार लेकर आ रहा है.

सूचना पर स्पेशल टीम प्रभारी लाखाराम मय टीम व थानाधिकारी कापरड़ा बलदेवराम उ.नि. मय थाना स्टाफ के उक्त कार्रवाई को करने के लिये तकनीकी रूप से सरहद कूड संयुक्त नाकाबंदी की जिस पर उक्त संदिग्ध वाहन आने पर टीम द्वारा रूकवाने के प्रयास किये गए, लेकिन अभियुक्तों द्वारा वाहन तेज गति से स्पीड करने पर स्पेशल टीम के वाहन चालक मदनकुमार मीणा की सुझबुझ से अपनी तकनीकी के आधार पर वाहन को टीम के वाहन से घेर पर रूकने को मजबूर कर दिया, जिस पर टीम द्वारा बिना नंम्बरी वाहन ईसुजु गाडी में वान्छित मुलजिमान गणेश व चन्द्रप्रकाश उर्फ सीपी को दस्तयाब कर उनके कब्जे से बिना.

लाइसेंस के अवैध हथियार एक पिस्टल व एक 12 बोर बंदूक (हॉकी बट) व 7.65 एमएम के 19 जिन्दा कारतूस व 12 बोर के 11 जिन्दा कारतूस व 19 लाख 47 हजार 600 रूपये दो मोबाईल व दो डॉगल बरामद कर गिरफतार किए गए.

इन प्रकरण में मुलजिमानों हैं वान्छित 
मुलजिम चन्द्रप्रकाश उर्फ सी. पी. उर्फ चदणाराम उर्फ चिकना जो कि पुलिस थाना आर.जे.टी. जिला बाड़मेर में मादक पदार्थो के मुकदमें में वान्छित मुलजिम है वही मुलजिम गणेश उर्फ संजय उर्फ दिनेश जो कि थाना सेन्दड़ा जिला पाली में हत्या के प्रयास में वान्छित मुलजिम है.

गिरफ्तार मुलजिमान

1. गणेश उर्फ संजय उर्फ दिनेश पुत्र श्री मोहनलाल विश्नोई (सियाग) उम्र 22 साल निवासी कलानी थाना रोहिट पाली हाल महादेव डेरी के. के. कॉलोनी कुडी भगतासनी पुलिस कुडी भगतासनी जिला जोधपुर आयुक्तालय.
2. चन्द्रप्रकाश उर्फ सी. पी. उर्फ चदणाराम उर्फ चिकना पुत्र श्री खरताराम जाट उम्र 22 साल निवासी नोखडा पुलिस थाना आर.जे.टी. जिला बाडमेर.

पुरूस्कृत हुई टीम

उक्त वान्छित मुलजिमानों को गिरफ्तार करने व आसूचना एकत्रित करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले जिला स्पेशल टीम के प्रभारी लाखाराम उनि, थानाधिकारी कारपड़ा बलदेवराम उ.नि.चिमनाराम, प्रदीपकुमार, मोहनराम, भवानी चौधरी, मदनकुमार मीणा, अशोक, शेखर, पांचाराम, ओमप्रकाश की विशेष भूमिका रही, जिन्हें पुरूस्कृत किया जाएगा.

Read More
{}{}