trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11929508
Home >>जोधपुर

जोधपुर न्यूज :रावण का चबूतरा मैदान पर हुआ दशहरा का आयोजन दशहरा का,गज सिंह ने रिमोट से तीर चला कर किया रावण दहन

Jodhpur news :जोधपुर के रावण का चबूतरा मैदान पर आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में भगवान श्री राम का पूजन के बाद पूर्व नरेश गज सिंह ने रिमोट से तीर चला कर रावण का दहन किया. रावण का 62 फीट व परिजनों के पुतले धु - धू कर जलकर खाक हो गए. 

Advertisement
जोधपुर न्यूज :रावण का चबूतरा मैदान पर हुआ दशहरा का आयोजन दशहरा का,गज सिंह ने रिमोट से तीर चला कर किया रावण दहन
Stop
Bhawani singh bhati|Updated: Oct 25, 2023, 08:57 AM IST

जोधपुर : असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा जोधपुर में धूमधाम से मनाया गया. जोधपुर नगर निगम दक्षिण व नगर निगम उत्तर की ओर से जोधपुर के रावण का चबूतरा मैदान पर आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में भगवान श्री राम का पूजन के बाद पूर्व नरेश गज सिंह ने रिमोट से तीर चला कर रावण का दहन किया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहे. रावण दहन को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई. इस दौरान भव्य आतिशबाजी के बीच रावण का 62 फीट व परिजनों के पुतले धु - धू कर जलकर खाक हो गए. निगम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास, महापौर कुंती देवड़ा सहित जनप्रतिनिधि भी मौजूद रही. 

इसे भी पढ़े : जिला मुख्यालय पर धूमधाम से मनाया गया विजयदशमी का त्यौहार,रावण दहन व आतिशबाजी समारोह का आयोजन

कार्यक्रम से पहले प्रशासन की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान करने की शपथ दिलाई . इससे पहले शहर के विभिन्न अखाड़ों की ओर से व्यायाम कर विभिन्न कर्तब का प्रदर्शन किया गया. इसके साथ भगवान श्री राम का रथ निकाला जो रावण का चबूतरा मैदान पर पहुंचा.जहां पूर्व नरेश गज सिंह और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भगवान श्री राम की विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद रावण के पुतलों का दहन किया.

लोगों की उमड़ी भीड़ 
अंतिम दिन बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी और खरीदारी के साथ झूलों और खाने-पीने का आनंद उठाया. ठड़ के कपड़े लोगों द्वारा खूब खरीदे गए.कॉस्टयूम, कॉस्मेटिक, मिट्‌टी के बर्तन, क्रॉकरी, प्लास्टिक का सामान, आयरन और वुडन सामग्री, कुकिंग आइटम खूब पसंद किए गए.दुकानदारों ने अपने उत्पादों के साथ खरीदारों को कई विकल्प दिए. मेले में सभी वर्गों की पसंद का ख्याल रखा गया. आम वर्ग ने शॉपिंग का लुत्फ उठाया.

इसे भी पढ़े :मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हुआ दशहरा महोत्सव का आयोजन,धूं-धूं कर जला रावण

Read More
{}{}