trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11352855
Home >>जोधपुर

Phalodi: फलोदी में पशुधन के लिए जानलेवा साबित हो रही झटका मशीन, फिर हुई 1 गाय की मौत

Phalodi: राजस्थान के जोधपुर जिले के बाप उपखंड क्षेत्र के चाखू थाना क्षेत्र स्थित मोटाई गांव के खेतों में तारबंदी के साथ झटका मशीन लगाने का एक नया तरीका चल पड़ा है, जो आवारा जानवरों के साथ पशुधन को खेतों में प्रवेश करने से रोकने में उपयोग लिया जाने लगा है लेकिन ये झटका मशीन गौवंशों के लिए जानलेवा साबित हो रही है, जिससे आए दिन पशुधन काल का ग्रास हो रहे है.

Advertisement
जानलेवा साबित हो रही झटका मशीन
Stop
Arun Harsh|Updated: Sep 15, 2022, 03:00 PM IST

Phalodi: राजस्थान के जोधपुर जिले के बाप उपखंड क्षेत्र के चाखू थाना क्षेत्र स्थित मोटाई गांव के खेतों में तारबंदी के साथ झटका मशीन लगाने का एक नया तरीका चल पड़ा है, जो आवारा जानवरों के साथ पशुधन को खेतों में प्रवेश करने से रोकने में उपयोग लिया जाने लगा है लेकिन ये झटका मशीन गौवंशों के लिए जानलेवा साबित हो रही है, जिससे आए दिन पशुधन काल का ग्रास हो रहे है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उपखंड क्षेत्र के चाखू थाना क्षेत्र के मोटाई निवासी सोमराज विश्नोई ने एक लिखित रिपोर्ट पेशकर पुलिस को बताया कि उसके अपने खेत के पास एक और खेत आया हुआ है, जहां खुले में उसकी गाय चल रही थी कि अचानक चरते-चरते गाय पास के खेत की तारबंदी पर चली गई, जिससे गाय उसकी चपेट में आ गई, जिसमें करंट दौड़ रहा था. रिपोर्ट में किसान ने लिखा कि खेतों की तारबंदी में लगी झटका मशीन में दौड़ते करंट की चपेट में आने से उसकी गाय की मौत हो गई. लिखित रिपोर्ट में किसान और पशुपालक सोमराज विश्नोई ने बताया कि गाय की मौत के बाद जब उसने करंट लगाने वाले खेतों के मालिक से शिकायत की तो उन्होंने पीड़ित पशुपालकों को कहा कि ऐसे तो गायें मरती रहती है, किस-किस का ध्यान रखेंगे. 

यह भी पढ़ें - CUET UG Result 2022: सीयूईटी यूजी रिजल्ट को लेकर रहे अलर्ट, आज हो सकता है जारी

पीड़ित किसान द्वारा आरोपी हनुमाना राम जावर और अशोक के गेट जी बधारणा कथन के बाद उसके खिलाफ उसकी गौवंश की हत्या करने का मामला दर्ज करवाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. गौरतलब है कि एक तरफ लंपी स्किन बीमारी से गौवंश जूझ रहा है. वहीं किसानों द्वारा खेतों की तारबंदी में झटका मशीन लगाकर गौवंशों को चरागाह भूमि से दरकिनार करने का पूरा पूरा प्रयास किया जा रहा है, जबकि हाल ही में फलौदी और बाप क्षेत्र में जबरदस्त बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाया था. 

साथ ही लंपी स्कीन बीमारी ने तो गौवंशों को काल का ग्रास बना दिया, ऐसे में खेतों के चौतरफा झटका मशीन लगाकर उन्हें मौत के घाट उतारना किसी अमानवीय कृत्य से कम नहीं. फिलहाल पीड़ित पशुपालक किसान सोमराज द्वारा आरोपी और मालाराम अशोक के खिलाफ पुलिस थाना में लिखित रिपोर्ट पेश की जा चुकी है, जिसके बाद चाखू पुलिस द्वारा मामले की जांच को लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है.

जोधपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

आपकी मुट्ठी में है आपके प्रमोशन का तरीका, ऑफिस में आजमाएं ये आसान उपाय

बेटी की कहीं और कराई शादी तो बदमाशों ने काट दिए नाक और कान

4 दिन पहले मर चुकी मां को खाना खिलाने की कोशिश करती रही विमंदित बेटी, कहती- रोटी खा ले अम्मा

Read More
{}{}