trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11746521
Home >>जोधपुर

जोधपुर: फिल्मी स्टाइल में हुई पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, टायर पंचर, गोलियां चली, जानिए पूरा मामला

जोधपुर न्यूज: शातिर अपराधी विशनाराम को पकड़ने गई डीएसटी टीम की गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया गया.अपराधी विशनाराम ने डीएसटी टीम की गाड़ी को टक्कर मार मारकर क्षतिग्रस्त किया. पुलिस टीम के लखाराम घायल हो गए हैं.

Advertisement
जोधपुर: फिल्मी स्टाइल में हुई पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, टायर पंचर, गोलियां चली, जानिए पूरा मामला
Stop
Bhawani singh bhati|Updated: Jun 20, 2023, 08:27 PM IST

Jodhpur: जोधपुर ग्रामीण के फलोदी थाना इलाके के मडलां खुर्द मे शातिर अपराधी विशनाराम के छिपे होने की सूचना पर डीएसटी टीम द्वारा दबिश दी गई.  पुलिस को देख आरोपी विशनाराम अपनी गाड़ी से भागने लगा तो  पुलिस टीम द्वारा उसका पीछा किया गया. जिस पर बदमाश विशनाराम ने अपनी गाड़ी को घुमाकर पुलिस डीएसटी टीम की गाड़ी को टक्कर मार  कर क्षतिग्रस्त कर दिया.

इस दौरान टीम के लखाराम को चोटें आई है, लेकिन विशनाराम के साथी श्रवण को पुलिस ने दबोच लिया. भागने के दौरान श्रवण गिर गया.इससे उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया. वहीं विशनाराम भागने मे कामयाब रहा. पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शातिर बदमाश जो कि बहुचर्चित भंवरी देवी अपहरण हत्या मामले में जेल में था,जमानत के बाद से ही बाहर है.

पुलिस की गाड़ी को बदमाश ने मारी टक्कर

बदमाश विशनाराम के क्षेत्र के मडलां खुर्द गांव मे छिपे होने की सूचना पर डीएसटी टीम द्वारा दबिश दिए जाने पर विशनाराम मौके से भागने लगा. इस दौरान पुलिस ने उसका कई किलोमीटर तक पीछा किया. इस बीच विशनाराम द्वारा पुलिस की गाड़ी को कई बार बार जबरदस्त टक्कर मार कर उसे क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया.

विशनाराम भागने मे सफल 

बदले मे पुलिस ने विशनाराम की गाड़ी व उसके टायरों पर  करीब एक दर्जन राउंड फायर कर उसके घायल साथी श्रवण विश्नोई को दबोच लिया. लेकिन विशनाराम भागने मे सफल रहा. हालांकि उसकी गाड़ी के पीछे के टायरों पर गोली लगने से वह पंचर हो गई. फिर भी वो भागने मे कामयाब रहा. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान डीएसटी टीम के सब इंस्पेक्टर लखाराम घायल हो गये. वहीं विशनाराम के साथी श्रवण विश्नोई का पैर फ्रैक्चर हो गया. जिसे जिला अस्पताल फलोदी उपचार के लिए ले जाया गया.  फिलहाल पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कर शातिर बदमाश विशनाराम की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः

Rajasthan Weather News: राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने मचाई तबाही, कई इलाकों में आई बाढ़!

बिपरजॉय से प्रदेश में नुकसान, BJP प्रदेशाध्यक्ष बोले, गहलोत सरकार का आपदा प्रबंधन फेल, दावों की खुली पोल

Read More
{}{}