trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11361395
Home >>जोधपुर

Bilara: राजकीय कन्या महाविद्यालय में सीटों में वृद्धि को लेकर विधायक को सौंपा गया ज्ञापन

Bilara: राजस्थान के जोधपुर जिले के पीपाड़ सिटी कस्बे के सीता देवी चुन्नीलाल बरडिया राजकीय कन्या महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष के सत्र 2022-23 में 300 सीटें ही होने के चलते इस बार महाविद्यालय में 600 बालिकाओं ने प्रवेश हेतु आवेदन किया है. 

Advertisement
विधायक को सौंपा गया ज्ञापन
Stop
Arun Harsh|Updated: Sep 21, 2022, 04:58 PM IST

Bilara: राजस्थान के जोधपुर जिले के पीपाड़ सिटी कस्बे के सीता देवी चुन्नीलाल बरडिया राजकीय कन्या महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष के सत्र 2022-23 में 300 सीटें ही होने के चलते इस बार महाविद्यालय में 600 बालिकाओं ने प्रवेश हेतु आवेदन किया है. 

जिसमें से तीन सौ छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है. सीटों की कमी के चलते महाविद्यालय के इस सत्र में 150 से अधिक छात्राएं प्रवेश हेतु वंचित हो रही है. इसको लेकर आज एनएसयूआई के पदाधिकारियों और युवा कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक हीराराम मेघवाल के जयपुर निवास पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर महाविद्यालय में सीटें बढ़ाने की मांग की गई. जिस पर विधायक हीराराम मेघवाल ने तुरंत ही मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र भेजकर महाविद्यालय में सीटें बढ़ाने का आग्रह किया है.

यह भी पढ़ें - UIDAI ने लागू किया नया नियम, अब केवल इन आधार सेंटर पर बनेंगे नए आधारकार्ड

उक्त महाविद्यालय जोधपुर संभाग के ग्रामीण क्षेत्र का और जोधपुर जिले का पहला महिला महाविद्यालय है, जहां ग्रामीण परिवेश की गरीब और पिछड़े वर्ग की छात्राएं उच्च शिक्षा हेतु इस महाविद्यालय में प्रवेश लेती है लेकिन महाविद्यालय में वर्तमान में सीटें कम होने के कारण बड़ी संख्या में छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए वंचित हो जाती है और उनमें से कुछ छात्राओं को मजबूरन अधिक फीस भरकर निजी क्षेत्र से अध्यनरत करना पड़ता है. इस दौरान अजयसिंह कच्छावाह, संपत भाटी, लोकेश सोनेल, पदम परिहार, बगदाराम, सुमेरसिंह, जैएस सैनी, सुनील कच्छावाह, कैलाश दिवराया, सुभाष टाक, करण कच्छावाह, श्रवण सांखला, बंसी टाक सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

खबरें और भी हैं...

देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, कई दिनों से AIIMS में थे भर्ती

दिल तो बच्चा है जी! बच्चों की स्लाइडिंग स्विंग पर फिसल रही थी चाची, बिगड़ा ऐसा बैलेंस कि...

मां के सामने बेटी और दामाद मनाते हैं सुहागरात, रात को सोती है साथ

Read More
{}{}