trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11385949
Home >>जोधपुर

बिलाड़ा: अवैध देसी कट्टा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर जिले में वांछित अपराधियों के धरपकड़ अभियान में बिलाड़ा पुलिस ने अवैध देशी कटटा सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. 

Advertisement
दो आरोपी गिरफ्तार
Stop
Arun Harsh|Updated: Oct 08, 2022, 06:08 PM IST

Bilara: जोधपुर जिले में वांछित अपराधियों के धरपकड़ अभियान में बिलाड़ा पुलिस ने अवैध देशी कटटा सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने रात्रि कालीन गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध कार दिखाई दी, पुलिस ने गाड़ी को रोककर चैक किया तो कार में अवैध देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस मिले और टुल बाक्स में 121850 रुपए मिले, पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि जिले भर मे अवैध हथियारो की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना बिलाड़ा की टीम द्वारा अवैध देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतुस और एक अल्टो कार में 121850 रूपए सहित दो युवक लादुराम पुत्र श्री भंवराराम देवासी उम्र 28 साल निवासी नानण पुलिस थाना पीपाड शहर जिला जोधपुर और दयालराम पुत्र श्री मांगीलाल देवासी उम्र 28 साल निवासी तिलवासनी पुलिस थाना बिलाड़ा जिला जोधपुर को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.

यह भी पढे़ं- Gold-Silver Price Update: करवा चौथ से पहले सोने-चांदी लेने का मिला सुनहरा मौका, जानिए आज का ताजा भाव

कार्यवाही पुलिस विवरण
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान के राज्यभर में अवैध हथियारो की तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पर इस कार्यालय द्वारा जिले के सभी थानाधिकारियों और वृताधिकारियों को इसके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार तस्करों को धरपक्कड़ के निर्देश दिये थे. इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील के. पंवार के सुपरविजन में श्री भूपेन्द्रसिंह शेखावत वृताधिकारी वृत बिलाड़ा के निर्देशन मे थानाधिकारी बिलाड़ा श्री बाबुलाल नि.पु मय टीम द्वारा अवैध हथियार तस्करों के विरूद्व आसूचना एकत्रित कर डाटाबैस तैयार किया, जिसके तहत मुखबीरों से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 06.10.2022 को दौराने रात्रीकालीन गस्त मे संदिग्ध कार नम्बर आरजे 19 सीएच 4705 मे सवार दो व्यक्तियो को चैक किया तो चालक लादुराम पुत्र श्री भंवराराम देवासी उम्र 28 साल निवासी नानण पुलिस थाना पीपाड शहर जिला जोधपुर और दयालराम पुत्र श्री मांगीलाल देवासी उम्र 28 साल निवासी तिलवासनी पुलिस थाना बिलाडा जिला जोधपुर के पास एक अवैध देशी कटटा मय तीन जिंदा कारतुस और कार के टुल बॉक्स में 121850 रूपए मिले जिस पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यावाही कर अवैध देशी कटटा मय जिंदा कारतुस और 121850 रूपए और अल्टों कार नंबर आरजे 19 सीएच 4705 को बरामद कर गिरफ्तार कर लिए गए. मुलजिमानों से अवैध हथियार नेटवर्क के बारे में गहनता से पुछताछ की जा रही है. अवैध पिस्टल के खरीदने और सप्लायर के संबंध में अनुसंधान जारी है.

गिरफ्तार मुलजिमान 
01 लादुराम पुत्र श्री भंवराराम जाति देवासी उम्र 28 साल निवासी नानण पुलिस थाना पीपाड शहर जिला जोधपुर
02 दयालराम पुत्र श्री मांगीलाल जाति देवासी उम्र 28 साल निवासी तिलवासनी पुलिस थाना बिलाडा जिला जोधपुर

बरामदगी 
एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतुस एवं 121850 रूपए रोकड और अल्टों कार

पुरूस्कृत गठित टीम 
उक्त मुल्जिमानों को हथियार सहित गिरफ्तार करने और आसूचना एकत्रित करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले पुलिस थाना बिलाड़ा से थानाधिकारी बाबुलाल निरीक्षक पुलिस, मनफुल सउनि,पवन कुमार सउनि, हैड कानि ओमाराम, कानि. मनोजकुमार, कानि.संतोश कुमार, कानि नेमीचन्द, कानि राकेश चालक, कानि. बाबुलाल चालक की विशेष भूमिका रही, जिन्हें पुरूस्कृत किया जाएगा.

Reporter: Arun Harsh

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः 

गुस्साए प्रेमी ने छिटका हाथ तो प्रेमिका ने तोड़ा कांच, खून से लथपथ वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल

शर्मसार: बेटा नहीं हुआ तो बाप ने किया पत्नी-बेटी के साथ हैवानियत, कोर्ट ने दिलाया इंसाफ..

Viral Story: दादी के गर्भ में पोती: अपने ही बेटे की झोली भरने जा रही मां, 56 साल में हुई गर्भवती

Read More
{}{}