trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11377338
Home >>जोधपुर

बावड़ी के अनवाना गांव में PM मोदी के जन्म दिवस को लेकर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

Jodhpur: जिले के बावड़ी के अनवाणा गांव में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव को लेकर आयोजित जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत शिव मंदिर प्रांगण में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर रखा गया. 

Advertisement
670 लोगों का नि:शुल्क इलाज.
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Oct 02, 2022, 07:11 PM IST

Jodhpur: जिले के बावड़ी के अनवाणा गांव में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव को लेकर आयोजित जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत शिव मंदिर प्रांगण में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर रखा गया. भाजपा देहात और डऊकिया हॉस्पिटल के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में 670 लोग लाभान्वित हुए.

670 लोगों का नि:शुल्क इलाज उपचार किया गया
भारतीय जनता पार्टी जोधपुर देहात दक्षिण और डऊकिया हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में धनारी मंडल के अणवाणा गांव स्थित शिव मंदिर मे सेवा पखवाड़ा के तहत नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के तहत आयोजित शिविर में 670 लोगों का नि:शुल्क इलाज उपचार किया गया.

जांच और दवा पूरी तरह निशुल्क रखी गई
प्रभारी डॉक्टर के. आर. डऊकिया ने बताया कि शिविर में चिकित्सक निरीक्षण, जांच और दवा पूरी तरह निशुल्क रखी गई. शिविर में डॉ सुगनाराम डॉ विकास गुप्ता डॉ आनंद कुलरिया डॉ सुखदेव खदाव डॉ. प्रियांक माथुर डॉ कमलेश डऊकिया ने अपनी सेवाएं दी. जिसमे आंखों के 200 मरीज, दमा के 110 मरीज, नाक कान गला रोग के 100 मरीज, पथरी प्रोस्टेट के 120 मरीज,  हृदय रोग के 60 मरीज और हड्डी रोग 80 मरीजो की जांच की गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव को लेकर आयोजित
साथ ही इस शिविर में मरीजों की ब्लड शुगर, ईसीजी जांच, आंखों के चश्मे वह सभी को दवाइयां निशुल्क वितरित की गई. भाजपा मंडल महामंत्री प्रकाश सोनी ने बताया कि शिविर का शुभारंभ मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया. साथ ही देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती मनाई गई.

ये भी पढ़ें- Gandhi Jayanti 2022: गांधी जयंती पर सीएम गहलोत ने दी बधाई, कहा मेरा विश्वास 'महात्मा' के सिद्धांतों में है

इस मौके पर पाली सांसद पीपी चौधरी राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत पूर्व कैबिनेट मंत्री शंभू सिंह खेतासर जिला उपाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी महेंद्र सिंह उम्मेदनगर रामनिवास मंडा पूर्व जिलाध्यक्ष भोपाल सिंह बड़ला घनश्याम डागा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह भेड सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Reporter- Bhawani Bhati

Read More
{}{}