trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11313649
Home >>जोधपुर

Bhopalgarh: नशीले पदार्थ सप्लाई करने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

नशीले पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में एनडीपीएस के विभिन्न मुकदमा में वांछित आरोपी को खेड़ापा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Advertisement
वांछित आरोपी गिरफ्तार
Stop
Arun Harsh|Updated: Aug 22, 2022, 11:37 AM IST

Bhopalgarh: नशीले पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में एनडीपीएस के विभिन्न मुकदमा में वांछित आरोपी को खेड़ापा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, फरार अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस थाना खेडापा थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा अभियुक्त श्यामलाल पुत्र चेतनराम जाति माली उम्र 39 साल निवासी बिराणी पुलिस थाना भोपालगढ़, हाल मैलाणा पुलिस थाना खेडापा, जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

बता दें कि गश्त के दौरान अभियुक्त कुलदीप सिंह पुत्र दर्शनसिंह निवासी चक 1 एमएलडी पुलिस थाना सुरतगढ़ जिला गंगानगर और सुनील कुमार पुत्र हरिसिंह निवासी ढाणी राणासर पुलिस थाना भानीपुरा जिला चुरू के कब्जे से 2300 अवैध नशीली गोलिया जब्त की गई. उपरोक्त अभियुक्तों से पूछताछ में अवैध नशीली गोलियों की सप्लाई श्यामलाल पुत्र चेतनराम जाति माली निवासी बिराणी पुलिस थाना भोपालगढ से खरीदना बताया है. 

यह भी पढ़ें - Rajasthan Weather : मौसम विभाग की चेतावनी, फिर बरसेगा जमकर पानी, वसुंधरा राजे ने जतायी चिंता

इसी दौरान 02.02.2022 को पुलिस थाना पीलीबंगा में नाकाबन्दी के दौरान एक मोटरसाईकिल सवार रविशंकर पुत्र डुगरराम जोशी निवासी पल्लु के कब्ज से अवैध 3950 ट्रमाडोल नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसमें अवैध नशीली गोलियां श्यामलाल के द्वारा सप्लाई करना पाया गया, जिस पर एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण दर्ज कर अभियुक्त श्यामलाल की तलाश शुरु की गई है.

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील के. पवार और वृताधिकारी श्री सुदर्शन पालीवाल के सुपरविजन पर जिला हाजा के एनडीपीएस में वाछिंत आरोपीयों की धरपकड़ के तहत चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री नेमाराम थानाधिकारी मय पुलिस टीम के थाने से रवाना होकर वाछिंत मुलजिमानों की तलाश करता हुआ बिराई गांव में पहुंचा, जहां पर एक व्यक्ति बावर्दी पुलिस जाब्ता को देखकर भागने लगा. 

जिसका थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा उक्त अभियुक्त का 2 किलोमीटर तक पीछा कर सुनियोजित तरीके से हथियारबद्ध होकर घेराबन्दी कर अभियुक्त को दस्तयाब कर भागने का कारण पूछने पर अभियुक्त श्यामलाल ने बताया कि उसके खिलाफ जिला हनुमानगढ़ के पुलिस थाना पीलीबंगा में दो एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण दर्ज है. उक्त अभियुक्त जिला हनुमानगढ़ के पुलिस थाना पीलीबंगा से दस्तयाब कर पुलिस थाना खेड़ापा लाए, जहां हनुमानगढ़ की पुलिस टीम आने पर मुलजिम श्यामलाल पुत्र चेतनराम जाति माली निवासी बिराणी पुलिस थाना भोपालगढ़ को अग्रिम अनुसंधान हेतु सुपुर्द किया गया. उक्त कार्रवाई में कानि श्री पांचाराम थोरी की मुख्य भूमिका रही है.

इस कार्रवाई में मुख्य भूमिका नेमाराम इनाणिया थानाधिकारी उनिपु, रामकिशोर ताडा, रामकिशोर विश्नोई, श्रवण जाखड, राकेश नेहरा, प्रकाश गोस्वामी, पांचाराम थोरी का विशेष सहयोग रहा. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरस्कृत करने घोषणा की है.

जोधपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

जयपुर में कांग्रेस की अहम बैठक, राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव हो सकता है पारित

Earthquake in Rajasthan : राजस्थान में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 रही तीव्रता

Shame : पिता रोटी है, कपड़ा है, मकान है और बूढ़ा हो जाए तो बेटे पर भार है

Read More
{}{}