trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11242279
Home >>जोधपुर

Phalodi: राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा किया गया एक विचार संगोष्ठी का आयोजन

डॉक्टर्स एसोसिएशन फलोदी द्वारा राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर फलोदी जिला अस्पताल के चिकित्सकों के साथ ही उपखंड क्षेत्र के चिकित्सकों ने अपनी उपस्थिति देकर फिवर कंडीशन के साथ ही मौसमी और गंभीर बीमारियों पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया. 

Advertisement
Phalodi: राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा किया गया एक विचार संगोष्ठी का आयोजन
Stop
Arun Harsh|Updated: Jul 03, 2022, 01:33 PM IST

Phalodi: राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर फलोदी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए डॉक्टरों ने एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की मौसमी बीमारियों के साथ ही गंभीर बीमारियों पर चर्चा कर उनके निवारण पर विचार विमर्श किया. 

डॉक्टर्स एसोसिएशन फलोदी द्वारा राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर फलोदी जिला अस्पताल के चिकित्सकों के साथ ही उपखंड क्षेत्र के चिकित्सकों ने अपनी उपस्थिति देकर फिवर कंडीशन के साथ ही मौसमी और गंभीर बीमारियों पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया. 

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे का आयोजन स्थानीय डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा किया गया, जिसमें फलोदी, लोहावट और ग्रामीण क्षेत्रों के चिकित्सकों ने भाग लिया. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ . बी आर पालीवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह सभी चिकित्सकों के सम्मान का दिन है, जो अपनी सेवाभावना से कार्य करते हैं. 

राजकीय चिकित्सालय की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ .अनिता शर्मा ने भी चिकित्सकों की भूमिका को गौरवशाली बताया. इस अवसर पर फीवर फाउंडेशनऔर माइक्रोलेब की ओर से बुखार विषय पर एक संगोष्ठी में वरिष्ठ फिजिशियन और एसोसिएशन सचिव डॉ . सतीश पुरोहित ने बुखार की विभिन्न अवस्थाएं , विशेषकर बच्चों और वृद्धजन में तापमान परिवर्तन पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के बुखार को गंभीरता से लेना चाहिए और चिकित्सक से परामर्श करना उचित रहता है. इस विषय पर चिकित्सकों द्वारा जन साधारण को जानकारी देना उचित होगा. 

एसोसिएशन उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ . दिनेश शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए. एसोसिएशन द्वारा वरिष्ठ चिकित्सकों डॉ . एन एम राठी , डॉ . अनिता शर्मा एवं डॉ . अरूण माथुर को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया एसोसिएशन कोषाध्यक्ष डॉ . चैनसुख सोनी ने आभार प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ अरूण माथुर ने किया. 

यह भी पढ़ेंः कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज के साथ फोटो पर गुलाबचंद कटारिया की सफाई, देखें वीडियो

राज्य के कुछ क्षेत्रों में चिकित्सकों के साथ अशोभनीय व्यवहार एवं इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों और नियमों के संबंध में विस्तृत चर्चा में डॉ रमेश खत्री, डॉ सुभाष विश्नोई, डॉ. आर. के. सोनी, डॉ सुनील विश्नोई , डॉ . प्रदीप विश्नोई, डॉ नवल जोशी, डॉ कैलाश जोशी, डॉ प्रेमप्रकाश सुथार, डॉ हजारीमल सोनी , डॉ . मनमोहन सोनी , डॉ अशोक सारण , डॉ मुकेश सोनी , डॉ महेश पंवार, डॉ हरीश पालीवाल ने भाग लिया. 

गौरतलब है कि डॉक्टर्स एसोसिएशन फलोदी द्वारा समय-समय पर सरकारी और रेजिडेंट्स डॉक्टर्स की एक बैठक आयोजित कर गंभीर बीमारियों से बचा हुआ सुरक्षा को लेकर एक निर्णय लिया जाता रहा है, जो आमजन तक मीडिया के माध्यम से जागरूकता संदेश के रूप में पहुंचाया जाता है. 

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

Read More
{}{}