trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11424126
Home >>Jhunjhunu

लकड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी जब्त, सदर पुलिस की कार्रवाई

जिले की सदर पुलिस ने अवैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर चलाए गए अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए रात में गश्त के दौरान खेजड़ी की हरी लकड़ियों से भरी हुई एक पिकअप गाड़ी को जब्त किया गया है. मामले को लेकर थानाधिकारी महेंद्र मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि गश्त के दौरान अवैध वाहनो

Advertisement
लकड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी जब्त, सदर पुलिस की कार्रवाई
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 03, 2022, 10:08 PM IST

झुंझुनूं: जिले की सदर पुलिस ने अवैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर चलाए गए अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए रात में गश्त के दौरान खेजड़ी की हरी लकड़ियों से भरी हुई एक पिकअप गाड़ी को जब्त किया गया है.

मामले को लेकर थानाधिकारी महेंद्र मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि गश्त के दौरान अवैध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक पिकअप गाड़ी को चेक किया गया जिसमें खेजड़ी की हरी लकड़ियां भरी हुई थी. इसके बाद पिकअप गाड़ी को एमवी एक्ट में जप्त कर सदर थाना लाया गया वहीं वन विभाग की टीम को भी इसकी सूचना दी गई सूचना के बाद वन विभाग की टीम सदर थाना पहुंची और वन विभाग की टीम ने खेजड़ी की हरी लकड़ियों से भरी हुई पिकअप को अधिनियम 1953 के तहत कार्रवाई करते हुए जप्त किया गया है

एमवी एक्ट क्या है

भारतीय संसद के जरिए साल1988 में पारित मोटर वाहन अधिनियम, सड़क परिवहन वाहनों के लगभग सभी पहलुओं को नियंत्रित करता है . इसमें यातायात नियमन, वाहन बीमा, मोटर वाहनों का पंजीकरण, नियंत्रण परमिट और जुर्माने के प्रावधान हैं. यह अधिनियम 1 जुलाई 1989 से लागू हुआ

Read More
{}{}