trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12158318
Home >>Jhunjhunu

Petrol-Diesel Price : तेल की कीमतें हुई कम, लेकिन हरियाणा से अब भी झुंझुनूं में महंगा है पेट्रोल व डीजल

Petrol-Diesel Price in rajasthan : पेट्रोल डीजल की कीमतों में केंद्र सरकार ने दो रूपए की कमी है तो वहीं राज्य सरकार ने दो प्रतिशत वेट कम किया है. लेकिन इतना करने के बाद भी झुंझुनूं में आज भी हरियाणा से काफी महंगा और डीजल मिल रहा है.

Advertisement
Petrol-Diesel Price : तेल की कीमतें हुई कम, लेकिन हरियाणा से अब भी झुंझुनूं में महंगा है पेट्रोल व डीजल
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 15, 2024, 07:26 PM IST

Petrol-Diesel Price in rajasthan : पेट्रोल डीजल की कीमतों में केंद्र सरकार ने दो रूपए की कमी है तो वहीं राज्य सरकार ने दो प्रतिशत वेट कम किया है. लेकिन इतना करने के बाद भी झुंझुनूं में आज भी हरियाणा से काफी महंगा और डीजल मिल रहा है.

दरअसल आज सुबह जब पेट्रोल और डीजल की कम हुई कीमतें लागू हुई. जिसके बाद भी हरियाणा से पेट्रोल करीब 11 रूपए और डीजल करीब साढ़े तीन रूपए लीटर महंगा है. पहले यह आंकड़ा 13 और पांच रूपए था. अब इसमें दो रूपए पेट्रोल और डेढ़ रूपए डीजल का अंतर ही कम हुआ है, इसलिए झुंझुनूं के लोगों को उतनी राहत नहीं मिली है. जितनी की उन्हें उम्मीद थी.

बहरहाल, गत दिनों पेट्रोलियम कीमतों को लेकर आंदोलन करने वाले पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने केंद्र और राज्य सरकार के फैसले की सराहना की. एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित डैला ने बताया कि उन्हें खुशी है कि हड़ताल के बाद सरकार ने कीमतें कम करने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में 17 मार्च से बदल जाएगा मौसम, जानें अपने इलाके का हाल

आपको बता दें कि झुंझुनूं में आज से पेट्रोल की दर 3 रूपए 93 पैसे कम करके 106 रूपए 21 पैसे, डीजल की दर 3 रूपए 67 पैसे कम की गई है. आज हरियाणा के गोद बलावा, जो कि पचेरी बोर्डर के पास पड़ता है. वहां पर पेट्रोल की दर 95 रूपए 15 पैसे तथा डीजल की दर 88 रूपए 02 पैसे प्रति लीटर तय की गई है.

Read More
{}{}