trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11341749
Home >>Jhunjhunu

नवलगढ़: डूंडलोद में खिलौना बैंक का हुआ उद्घाटन, जताया गया भामाशाहों का आभार

आंगनबाड़ी केंद्र 18 पर भामाशाह राजेंद्र पणिहारी ने चार कुर्सी, दरी और खिलौने भेंट किए. मुख्य अतिथि महिला बाल विकास अधिकारी अनुजा चौधरी ने बताया कि खिलौना बैंक गांव के भामाशाह का काफी सराहनीय योगदान रहा है.

Advertisement
नवलगढ़: डूंडलोद में खिलौना बैंक का हुआ उद्घाटन, जताया गया भामाशाहों का आभार
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Sep 08, 2022, 12:08 PM IST

Nawalgarh: झुंझुनूं के डूंडलोद कस्बे के सामुदायिक भवन में खिलौना बैंक का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि महिला बाल विकास अधिकारी अनुजा चौधरी रही. 

मंच पर भामाशाह सुभाष भूत, शिक्षाविद् डॉ. केडी यादव, नथमल कुमावत, डूंडलोद सरपंच हरफूल पूनियां, मुकुलिका शर्मा, आशा सैनी आदि बतौर अतिथि मौजूद रहे. इस अवसर पर भामाशाह सुभाष भूत और रामावतार भूत ने खिलौनों के दस दस हजार रुपये दिए. 

यह भी पढ़ें- 9 साल बाद पंचायतीराज LDC भर्ती में बेरोजगारों को राहत, डेढ़ महीने में मिलेंगी 4000 नौकरियां

आंगनबाड़ी केंद्र 18 पर भामाशाह राजेंद्र पणिहारी ने चार कुर्सी, दरी और खिलौने भेंट किए. मुख्य अतिथि महिला बाल विकास अधिकारी अनुजा चौधरी ने बताया कि खिलौना बैंक गांव के भामाशाह का काफी सराहनीय योगदान रहा है. इस बैंक में भामाशाह द्वारा खिलौने जो भेंट किए गए हैं, वो डूंडलोद के 8 आंगनबाड़ी शिक्षा केंद्रों पर भेंट किए जाएंगे. खिलौना बैंक से आंगनबाड़ी शिक्षा केंद्र में बच्चों को खेल के साथ साथ पढाई करवाई जाएगी, जिससे बच्चें आसानी से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. 

इस अवसर पर सहीराम कुमावत, बनवारीलाल, शिव सेना प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल शर्मा, विनोद रोलन, सुशील शर्मा, नीरज खटोड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

Reporter- Sandeep Kedia

झुंझुनूं की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: सांप से ज्यादा जहरीले होते हैं जिंदगी में ये 3 लोग, बिना जहर उगले ही लेते हैं डस

यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार

यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....

यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट

यह भी पढे़ं- भाभियों और शादीशुदा महिलाओं की ये बातें लड़कों को करती हैं अट्रैक्ट, खुद किया खुलासा

 

 

Read More
{}{}