trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11218248
Home >>Jhunjhunu

सूरजगढ़ में एमजेएम कोर्ट का विधिवत हुआ शुभारंभ, बार एसोसिएशन ने सीएम गहलोत का जताया आभार

राज्य सरकार ने इसी साल फरवरी माह में झुंझुनूं के सूरजगढ़ में एमजेएम कोर्ट खोलने की घोषणा की थी. जिसकी क्रियान्विति भी करीब साढ़े तीन माह बात ही हो गई है. आज झुंझुनूं के सूरजगढ़ में विधिवत पूजा अर्चना के साथ एमजेएम कोर्ट का शुभारंभ किया गया.

Advertisement
सूरजगढ़ में एमजेएम कोर्ट का विधिवत हुआ शुभारंभ, बार एसोसिएशन ने सीएम गहलोत का जताया आभार
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jun 13, 2022, 02:35 PM IST

Surajgarh: राज्य सरकार ने इसी साल फरवरी माह में झुंझुनूं के सूरजगढ़ में एमजेएम कोर्ट खोलने की घोषणा की थी. जिसकी क्रियान्विति भी करीब साढ़े तीन माह बात ही हो गई है. आज झुंझुनूं के सूरजगढ़ में विधिवत पूजा अर्चना के साथ एमजेएम कोर्ट का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमजेएम प्रतीक दाधीच रहे. अध्यक्षता चेयरमैन पुष्पा गुप्ता ने की. विशिष्ट अतिथि तहसीलदार मांगेराम पूनियां, थानाधकारी मुकेश चौधरी, जिला व्यापार संघ अध्यक्ष सेवाराम गुप्ता, सूरजगढ़ बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक शर्मा, चिड़ावा बार एसोसिएशन अध्यक्ष कपिल चाहर, बुहाना बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामस्वरूप यादव, चिड़ावा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रहे.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी, गूगल, ट्वीटर से लेकर रोड तक हल्लाबोल, सचिन पायलट ने पूछे सवाल

मौके पर नंदकिशोर डीडवानिया, बाबूलाल डीडवानिया, सज्जन अग्रवाल, नरसी कुहाड़वासिया, दरियासिंह तेतरवाल, रणजीत ठेकेदार, एडवोकेट संदीप कुमार मान, एडवोकेट मदन सिंह राठौड़, एडवोकेट सोमबीर, एडवोकेट अजय कुमार नायक, एडवोकेट सुरेश दानोदिया, एडवोकेट सत्यानंद, एडवोकेट हवा सिंह एडवोकेट, एडवोकेट रामकुमार झाझड़िया, एडवोकेट महेश ठोलिया, एडवोकेट गोवर्धन सिंह, एडवोकेट मनोज, एडवोकेट राजेश चिरानिया, एडवोकेट संजू देवी, एडवोकेट भारत भूषण, एडवोकेट एडवोकेट राजेश पूनियां, एडवोकेट प्रवीण गौड़ मौजूद रहे. 

आपको बता दें कि इस कोर्ट को खुलवाने के लिए सूरजगढ़ के वकीलों ने लंबे समय त​क आंदोलन किया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इसी बजट में इसके लिए घोषणा की थी. वकीलों ने घोषणा की क्रियान्विति करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है.

Reporter: Sandeep Kedia

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Read More
{}{}