trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11708792
Home >>Jhunjhunu

झुंझुनूं में फौजी की बेटी का कमाल, UPSC में गाड़े झंडे, दादा का सपना किया पूरा

राजस्थान के झुंझुनूं के खेतड़ी की सोनू कुमारी को अपने दादा से प्रेरणा मिली कि, उसे आईएएस बनकर गांव का नाम रोशन करना है, जिस पर उन्होंने काफी मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया है. 

Advertisement
झुंझुनूं में फौजी की बेटी का कमाल, UPSC में  गाड़े झंडे, दादा का सपना किया पूरा
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: May 24, 2023, 10:37 AM IST

Jhunjhunu News: झुंझुनूं के खेतड़ी इलाके के गौरीर गांव की रहने वाली सोनू कुमारी ने यूपीएससी एग्जाम में ऑल इंडिया पर 208वीं रैंक प्राप्त की है. सोनू ने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की है.

सोनू के पिता राजेश कुमार मान सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत है. जबकि उनकी मम्मी किरण देवी गृहिणी है. सोनू की सफलता पर गांव में खुशी की माहौल है. वहीं उनके मामा और एमडी स्कूल चिड़ावा के चेयरमैन सुनिल डांगी और मामी निदेशक समित डांगी समेत अन्य रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है.

सोनू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा रिटायर्ड कैप्टन धूकलसिंह मान को दिया है. सोनू ने मीडिया में दी जानकारी के मुताबिक उसने अपने दादा का सपना पूरा किया है. सोनू कुमारी ने बताया कि वह बचपन में पढ़ाई में काफी होशियार थी, जिसको लेकर उनके दादा ने एक सपना देखा था.

उसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की और पहले ही प्रयास में यूपीएससी सेवा परीक्षा में 208वी रैंक लाकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है. उन्होंने बताया कि किसी भी टारगेट को पूरा करने के लिए हार नहीं माननी चाहिए. बस अपने मन को स्थिर रखकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने से ही सफलता को हासिल किया जा सकता है.

भाई दीपक मान ने बताया कि उनके परिवार में सेना से गहरा लगाव था. उनके दादा धुकल सिंह भारतीय में कैप्टन के पद से रिटायर हुए थे. वहीं उनके पिता राजेश मान वर्तमान में भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर देहरादून में कार्यरत हैं. उनका परिवार साल 2008 से दिल्ली में निवास कर रहा हैं. 

सोनू कुमारी को अपने दादा से प्रेरणा मिली कि उसे आईएएस बनकर गांव का नाम रोशन करना है, जिस पर उन्होंने काफी मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया है. सोनू कुमारी की प्रारंभिक शिक्षा पचेरी कलां से हुई. इसके बाद 9वीं क्लास से उन्होंने दिल्ली में रहकर पढ़ाई करना शुरू किया.

सोनू कुमारी ने हाल ही में दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन पास किया है. सोनू कुमारी अपने दादा के सपने को पूरा करने के लिए काफी मेहनत की और यूपीएससी परीक्षा में 208 रैंक हासिल कर क्षेत्र में गांव का नाम रोशन किया है. दो भाई बहनों में सोनू कुमारी पहले नंबर की है, छोटा भाई दीपक मान भी दिल्ली से ग्रेजुएशन किया है. सोनू कुमारी की माता किरण देवी गृहिणी है.

चिड़ावा से लेकर गांव तक खुशी
सोनू की सफलता पर चिड़ावा से गांव गौरीर और दिल्ली तक खुशी मनाई जा रही है. चिड़ावा के एमडी स्कूल में चेयरमैन सुनिल डांगी और समित डांगी की अगुवाई में लड्डू बांटकर खुशियां मनाई गई. सोनू शिक्षाविद् सुनिल डांगी की भांजी लगती है. सुनिल डांगी ने बताया कि सोनू बचपन से होशियार थी और उसने पूरे परिवार को गौरवान्वित किया है. 

पैतृक घर पर ग्रामीणों व परिजनों दादी चांद कौर, चाचा लीलाराम, रामकरण, किताब देवी, मुकेश देवी, राकेश मान, सुरेंद्र बडेसरा, करण सिंह जोरासिया, राजमल बोहरा, नीरज मान, यशपाल जोरासिया, प्रदीप शर्मा, भागसिंह, लीलाधर, श्रीराम मान, जोगेंद्र मान, सत्यवीर हवलदार, उप सरपंच सुभाषचंद्र, जुगतीराम, बंशीधर मान, सरजीत, सुरेश, सुमेर, रणवीर, राजेश, महेश कुमार, रतन सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया

Read More
{}{}