trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11351085
Home >>Jhunjhunu

सूरजगढ़ में बोलेरो और ट्रक में हुई जबरदस्त टक्कर, दर्दनाक हादसे में 2 की मौत

मृतकों में 40 वर्षीय सुभाष मेघवाल सिंघाना इलाके के गांव ढाणा का रहने वाला था जबकि 45 साल का कैलाश मांदरी का रहने वाला था. घायल हुए बाबूलाल मेघवाल और रत्तीराम भी ढाणा निवासी हैं. ये चारों लोग बोलेरो जीप से गांव वापस लौट रहे थे. बाबूलाल चिड़ावा में चेजा निर्माण की ठेकेदारी करता है. 

Advertisement
सूरजगढ़ में बोलेरो और ट्रक में हुई जबरदस्त टक्कर, दर्दनाक हादसे में 2 की मौत
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Sep 14, 2022, 11:08 AM IST

Surajgarh: झुंझुनूं के चिड़ावा थाना क्षेत्र के गांव लाखू और लाल चौक के बीच बीती रात बोलेरो जीप और ट्रक के बीच आमने-सामने हुई भिड़ंत में जीप सवार दो लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में घायल हुए दो अन्य लोगों को झुंझुनूं रेफर किया गया है. 

मृतकों में 40 वर्षीय सुभाष मेघवाल सिंघाना इलाके के गांव ढाणा का रहने वाला था जबकि 45 साल का कैलाश मांदरी का रहने वाला था. घायल हुए बाबूलाल मेघवाल और रत्तीराम भी ढाणा निवासी हैं. ये चारों लोग बोलेरो जीप से गांव वापस लौट रहे थे. बाबूलाल चिड़ावा में चेजा निर्माण की ठेकेदारी करता है. 

यह भी पढे़ं- लंपी संक्रमित गायों के दूध का सेवन सेहत के लिए सुरक्षित या नहीं, पढ़ें विशेषज्ञों की राय

 

शाम को साइट पर काम खत्म होने के बाद चारों लोग घर जा रहे थे. रास्ते में रात को सिंघाना की ओर से कबाड़ के टायरों से भरे ट्रक से बोलेरो की भिड़ंत हो गई. दुर्घटना के दौरान उधर से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने जीप में फंसे लोगों को बाहर निकालकर चिड़ावा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सुभाष और कैलाश को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो घायलों को डॉ. नरेंद्र तेतरवाल, नर्सिंग अधीक्षक रणसिंह चौधरी और स्टाफ नर्स ने प्राथमिक उपचार देकर झुंझुनूं रेफर किया.

Reporter- Sandeep Kedia

अलवर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- पुरुषों को 'गुप्त' रखनी चाहिए ये बातें, गलती से भी किसी के सामने न करें जिक्र, हो जाएंगे बर्बाद

यह भी पढे़ं- पुरुष ही नहीं, स्त्रियों की इन जगहों पर तिल होता है बहुत लकी, हर काम में मिलती है तरक्की

यह भी पढे़ं- Chanakya Niti: भरी महफिल में महिलाएं हमेशा नोटिस करती हैं पुरुषों की ये आदतें, नहीं चलने देती किसी को पता

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: सांप से ज्यादा जहरीले होते हैं जिंदगी में ये 3 लोग, बिना जहर उगले ही लेते हैं डस

यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....

 

Read More
{}{}