trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11259114
Home >>Jhunjhunu

खेतान फैमिली की सीए में हैट्रिकः परिवार में तीन भाई-बहन, तीनों बनें सीए, पढ़िये सीए फैमिली की पूरी कहानी

राजस्थान में एक ऐसा भी परिवार है, जहां तीन भाई-बहन हैं पर तीनों सीए हैं. आज जैसे सी सीए का रिजल्ट आया तो खेतान फैमिली की सीए में हैट्रिक बन गई. आखिर कहां से है ये फैमिली? क्या करती है ये फैमिली?  ये सब जानने के लिये पढ़िये पूरी खबर.  

Advertisement
खेतान फैमिली की सीए में हैट्रिक.
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jul 15, 2022, 09:06 PM IST

jhunjhunu:  सीए का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित हुआ है. हम आपको मिला रहे हैं एक ऐसे परिवार से जिसके सभी भाई बहन सीए बन गए हैं, संभवतया झुंझुनूं का ही नहीं,  यह पहला अनोका परिवार होगा जिसके सभी भाई बहन सीए बन गए हैं. जी, हां झुंझुनूं के वस्त्र व्यवसायी नंदकिशोर खेतान की दो बेटियां और एक बेटा है. बड़ी बेटी निकिता दो साल पहले, बेटा देवांग इसी साल फरवरी में और बेटी श्रुति आज घोषित हुए परिणाम में सीए बन गई है. परिवार में सभी भाई-बहन सीए बनने की खुशी देखी जा रही है. 

नंदकिशोर खेतान ने बताया कि उन्हें खुशी है कि उनकी दोनों बेटी और बेटा सीए बन गए हैं. झुंझुनूं के खेतानों के मोहल्ले में रहने वाले नंदकिशोर खेतान और संगीता खेतान की बेटी श्रुति ने आज घोषित हुए परिणाम में सफलता हासिल की है. जिसके बाद उसकी बूढ़ी दादी ने सबसे पहले अपनी लाड़ली को बधाई दी. 

इस मौके पर श्रुति ने बताया कि उसे खुशी है कि अपने भाई बहन के बाद वह भी सीए बन गई है. उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह मेहनत उसके अकेले की नहीं है. उसकी सफलता के पीछे कई अनसीन हीरोज है. जिसमें उसकी फैमिली और दोस्त शामिल हैं. इसलिए जितनी खुशी मुझे है. उससे कहीं ज्यादा खुशी फैमिली और दोस्तों को भी है. उन्होंने बताया कि उनके दादा स्वर्गीय हरिराम खेतान का भी सपना था कि उनके घर की बेटियां पढ़ लिखकर नाम कमाए और सपनों को पूरा करें. जो आज मैंने पूरा किया है.

Reporter-Sandeep Kedia

यह भी पढ़ें- CA Final Result 2022: CA फाइनल परीक्षा का परिणाम घोषित, जयपुर के अक्षत गोयल देशभर में दूसरे नंबर पर

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

Read More
{}{}