trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11385525
Home >>Jhunjhunu

झुंझुनूं में अपराध करके भागना हुआ मुश्किल! अपडेट होगा नाकाबंदी पैटर्न

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि पूरे जिले में नाकाबंदी की व्यवस्था को अपडेट करने के लिए शुरूआत झुंझुनूं शहर से की गई है. बीती शाम को शहर में ऐसे प्वाइंट्स तय किए गए. जिन रास्तों से होकर शहर से बाहर जाया जा सकता है. इन नए प्वाइंट्स पर पुलिस का जाब्ता लगाकर नाकाबंदी करवाई गई है. वहीं, वाहनों की चेकिंग भी की गई है. 

Advertisement
झुंझुनूं में अपराध करके भागना हुआ मुश्किल! अपडेट होगा नाकाबंदी  पैटर्न
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Oct 08, 2022, 02:09 PM IST

Jhunjhunu: झुंझुनूं शहर में अब क्राइम करके भागना बदमाशों के लिए मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन होगा. एसपी मृदुल कच्छावा ने एक झटके में शहर को सील करने के लिए नई नाकाबंदी व्यवस्था ना केवल लागू करने का मन बना लिया है बल्कि इस बीती रात को ट्रायल भी किया है. 

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि पूरे जिले में नाकाबंदी की व्यवस्था को अपडेट करने के लिए शुरूआत झुंझुनूं शहर से की गई है. बीती शाम को शहर में ऐसे प्वाइंट्स तय किए गए. जिन रास्तों से होकर शहर से बाहर जाया जा सकता है. इन नए प्वाइंट्स पर पुलिस का जाब्ता लगाकर नाकाबंदी करवाई गई है. वहीं, वाहनों की चेकिंग भी की गई है. 

यह भी पढ़ें- Jhunjhunu: झुंझुनू में दहशतगर्दी का वीडियो वायरल, पुलिस व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल

 

उन्होंने बताया कि इस ट्रायल से यह तय किया जाएगा कि शहर में यदि भविष्य में नाकाबंदी करवानी है. तो पुलिस जाब्ते की संख्या, नाकेबंदी के प्वाइंट्स की संख्या और पुलिस का नाकेबंदी के लिए रेस्पोंस टाइम की जानकारी पुलिस के पास प्रोपर तरीके से हो ताकि हम अपराधियों की धरपकड़ में बेहतर परफॉर्मेंस दे सके. 

उन्होंने बताया कि शहर में नाकेबंदी के नई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के बाद जिले के सभी थानों में इसी तरह के नाकेबंदी में नाके और पुलिस जाब्ते के पुराने पैटर्न को अपडेट किया जाएगा.

Reporter- Sandeep Kedia

 

Read More
{}{}