trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11443006
Home >>Jhalawar

सजा सुनते ही एनडीपीएस के कैदी कोर्ट परिसर से लगे भागने, वकीलों ने दबोचा

अधिवक्ता चरण सिंह ने बताया कि झालावाड़ के एनडीपीएस कोर्ट में एनडीपीएस के मामले में दो विचाराधीन कैदियों को लाया गया था.

Advertisement
सजा सुनते ही एनडीपीएस के कैदी कोर्ट परिसर से लगे भागने, वकीलों ने दबोचा
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 15, 2022, 09:34 PM IST

Jhalawar: झालावाड़ के जिला न्यायालय परिसर में स्थित एनडीपीएस कोर्ट में आज दो विचाराधीन कैदियों ने चालानी गार्ड का हाथ छुड़ाकर फरार होने की कोशिश की. इस दौरान मौके पर मौजूद वकीलों और अन्य पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया.

अधिवक्ता चरण सिंह ने बताया कि झालावाड़ के एनडीपीएस कोर्ट में एनडीपीएस के मामले में दो विचाराधीन कैदियों को लाया गया था. जिन्हें अदालती कार्रवाई के बाद चलानी गार्ड वापस लेकर जा रहे थे. इसी दौरान मौका देख कर आरोपियों ने चलानी गार्ड के हाथ को झटका देकर भागने की कोशिश की.

 इस दौरान अचानक से कैदियों को भागता देख कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों और अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही दबोच लिया. जिसके बाद पुलिसकर्मी उन्हें लेकर मौके से रवाना हो गए . यह सारे घटनाक्रम से कुछ देर के लिए अदालत परिसर का माहौल अफरा-तफरी का बना रहा.

यह भी पढे़ं-

 OBC आरक्षण मुद्दे को लेकर CM से आर-पार की लड़ाई में मंत्री हरीश चौधरी, बोले- हर सीमा को लाघूंगा

चंबल नदी में नहाने गए लड़के ने उंगलियों से फोड़ दी मगरमच्छ की आंखें, बोला- मेरा पैर नहीं छोड़ रहा था

सरदारशहर उपचुनाव : चार बार चुनाव हार चुके पूर्व विधायक अशोक पिंचा पर भाजपा ने खेला दांव, जाने समिकरण

Read More
{}{}