trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11251716
Home >>Jhalawar

देश में चैन और अमन की दुआ के साथ बकरीद की नमाज अदा

उधर झालावाड़ जिले के ही झालरापाटन शहर में भी ईद का परिसर में मुस्लिम भाइयों द्वारा ईद की नमाज अदा की गई और एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. सभी समुदाय के लोगों द्वारा भी मुस्लिम भाइयों को बधाईयां देने का सिलसिला जारी है.

Advertisement
ईद उल अजहा की नमाज अदा
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jul 10, 2022, 03:27 PM IST

Jhalawar: झालावाड़ में बकरीद ईद उल अजहा का त्यौहार मुस्लिम समाज द्वारा बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. झालावाड़ के ईदगाह परिसर में शहर काजी हाफिज अब्दुल रहमान द्वारा ईद उल अजहा की नमाज अदा करवाई गई और देश में चैन, अमन तथा भाईचारे की दुआएं मांगी गई. इस दौरान जिला कलेक्टर भारती दीक्षित तथा एसपी रिचा तोमर सहित पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी ईदगाह परिसर के बाहर मौजूद रहें और ईदगाह परिसर से नमाज अदा कर बाहर निकले मोमिन भाइयों को बकरीद की मुबारकबाद दी.ईद की नमाज के बाद मुस्लिम भाइयों द्वारा अपने घरों में कुर्बानी का कार्यक्रम भी किया गया.

उधर झालावाड़ जिले के ही झालरापाटन शहर में भी ईद का परिसर में मुस्लिम भाइयों द्वारा ईद की नमाज अदा की गई और एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. सभी समुदाय के लोगों द्वारा भी मुस्लिम भाइयों को बधाईयां देने का सिलसिला जारी है.

ईद उल अजहा के त्यौहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के मद्देनजर विशेष निगरानी की जा रही. शहर के विभिन्न चौराहों और संवेदनशील इलाकों पर अतिरिक्त पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. झालावाड़ एसपी रिचा तोमर ने भी खुद देर शाम झालावाड़ ईदगाह परिसर पहुंचकर स्थल का जायजा लिया था तथा आवागमन में नमाजियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था को भी आवश्यकता अनुरूप परिवर्तित करने के निर्देश दिए थे. एसपी रिचा तोमर ने सभी समुदायों के लोगों से एक दूसरे के त्यौहारों का सम्मान करने तथा आपसी भाईचारा कायम रखने की अपील की.

Reporter - Mahesh Parihar

यह भी पढे़ं- बला की खूबसूरत हैं IAS टीना डाबी के पहले पति आमिर की नई बीवी, फोटोज देख जल रहीं लड़कियां

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Read More
{}{}