trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11310827
Home >>Jhalawar

झालरापाटन: द्वारिकाधीश मंदिर में जन्माष्टमी की रही धूम, उमड़ा कृष्ण भक्तों का सैलाब

झालावाड़ जिले सहित सीमावर्ती मध्य प्रदेश मालवा के भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में भगवान द्वारिकाधीश के दर्शनों के लिए पहुंचे. मंदिर परिसर में 351 किलो फूलों से श्री कृष्ण के लिए फूल बंगला सजाया गया. साथ ही 151 किलो पंचामृत से अभिषेक किया गया. इसके साथ ही पूरे मंदिर की आकर्षक सजावट की गई.

Advertisement
झालरापाटन: द्वारिकाधीश मंदिर में जन्माष्टमी की रही धूम, उमड़ा कृष्ण भक्तों का सैलाब
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Aug 20, 2022, 10:56 AM IST

Jhalrapatan: झालावाड़ जिला जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण की भक्ति में डूबा नजर आया. जिले के सभी कस्बों के मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया लेकिन सबसे खास नजारा दिखाई दिया धार्मिक नगरी झालरापाटन में, जहां अति प्राचीन द्वारिकाधीश मंदिर में कृष्ण भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. 

झालावाड़ जिले सहित सीमावर्ती मध्य प्रदेश मालवा के भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में भगवान द्वारिकाधीश के दर्शनों के लिए पहुंचे. मंदिर परिसर में 351 किलो फूलों से श्री कृष्ण के लिए फूल बंगला सजाया गया. साथ ही 151 किलो पंचामृत से अभिषेक किया गया. इसके साथ ही पूरे मंदिर की आकर्षक सजावट की गई.

यह भी पढे़ं- आपकी ये आदतें ही बनाती हैं आपको कंगाल, गरुड़ पुराण में किया गया है जिक्र

 

भगवान द्वारिकाधीश मंदिर परिसर में श्री कृष्ण के प्रकट उत्सव के इंतजार में खड़ी महिलाएं कृष्ण भक्ति में जमकर झूमती नजर आईं, तो वहीं नन्हें बालक भी अपने परिजनों के साथ कृष्ण और राधा की वेशभूषा में अठखेलियां करते नजर आए.

लंबी कतारों में लगे नजर आए श्रद्धालु 
इस दौरान श्रद्धालु भगवान द्वारिकाधीश के बालगोपाल रूप के दर्शनों के लिए लंबी कतारों में लगे नजर आए. ऐसा ही कुछ नजारा झालावाड़ जिले के झालरापाटन स्थित भगवान पद्मनाभ, सूर्य मंदिर और श्रीमन्नारायण मंदिर में भी दिखा, जहां श्रद्धालु कृष्ण जन्मोत्सव का उत्सव मनाते नजर आए. शहर में विभिन्न जगह भजन मंडलियां भी अपने भजनों से श्रद्धालुओं को कृष्ण भक्ति से सरोबार करती नजर आई.

उधर झालावाड़ तथा झालरापाटन शहर में भी युवाओं द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया. इस दौरान अपार जनसमूह को नियंत्रित करने के लिए पुलिस जवानों को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी मंदिर समिति और पुलिस के अधिकारी और जवानों की टीमें शहर के विभिन्न मंदिरों और चौराहों पर तैनात नजर आई. जन्मोत्सव की अलसुबह नंद उत्सव का कार्यक्रम होगा.

Reporter- Mahesh Parihar

झालावाड़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- घर में हमेशा बना रहेगा धन का भंडार, इस तरह करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न

यह भी पढे़ं- Aaj Ka Rashifal: शनिवार के दिन सतर्क रहें मेष, कन्या और वृश्चिक राशि के लोग, जानें क्या कहता है आपका भाग्य

यह भी पढे़ंराजस्थान के सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल, PM ने जताया शोक

 

 

 

Read More
{}{}