trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12167907
Home >>Jhalawar

Jhalawar Crime News:नदी में मिला 2 दिन से लापता वनकर्मी का शव,शहर में फैली सनसनी

Jhalawar Crime News:राजस्थान के झालावाड़ जिले के कामखेड़ा थाना क्षेत्र के खेड़ा मेवातियां के समीप नेवच नदी में आज सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई.मृतक प्रेम नारायण मीणा गत 19 मार्च से लापता था.

Advertisement
Jhalawar Crime News
Stop
Mahesh Parihar|Updated: Mar 21, 2024, 05:04 PM IST

Jhalawar Crime News:राजस्थान के झालावाड़ जिले के कामखेड़ा थाना क्षेत्र के खेड़ा मेवातियां के समीप नेवच नदी में आज सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई.मृतक प्रेम नारायण मीणा गत 19 मार्च से लापता था.

ग्रामीणों की सूचना पर कामखेड़ा थाना अधिकारी में मय जाप्ते मौके पर पहुंचे और शव को नदी से बाहर निकाल कर अकलेरा चिकित्सालय की मोर्चरी भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया जाएगा.

मामले में जानकारी देते हुए कामखेड़ा थाना प्रभारी सुनील वर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के जैतपुर निवासी फॉरेस्ट कमी प्रेम नारायण मीणा 19 मार्च से लापता थे. जिसकी गुमशुदगी परिजनों द्वारा कामखेड़ा थाने में दी गई थी.पुलिस और परिजन भी उसकी तलाश कर रहे थे.

आज सुबह ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि खेड़ा मेवतियां के समीप नेवच नदी में किसी का शव पड़ा है.पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला, जिसकी शिनाख्त प्रेम नारायण मीणा के तौर पर हुई.मृतक के कपड़े और बाइक भी नदी किनारे ही मिले हैं, ऐसे में अंदेशा है कि मृतक नहाने के लिए नदी में उतरा होगा और हादसे का शिकार हो गया.

फिलहाल पुलिस द्वारा शव को अकलेरा चिकित्सालय की मोर्चरी भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया जाएगा.मृतक के परिजनों द्वारा घटना को लेकर कोई संदेह नहीं जताया गया है.मामले को लेकर पुलिस द्वारा अनुसंधान जारी है.

यह भी पढ़ें:Beawar News:कायाकल्प के तहत राज्यस्तरीय टीम ने किया एकेएच का निरीक्षण,कमियों को दूर करने के दिए निर्देश

Read More
{}{}