trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11922700
Home >>Jalore

जालोर- अवैध शराब पर सांचौर पुलिस की कार्रवाई, 244 कार्टून शराब जब्त, राजस्थान से ले जाई जा रही थी गुजरात

Jalore latest news: जालोर जिले में अवैध तरीके से गुजरात ले जाई जा रही राजस्थान निर्मित शराब पर सांचोर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग वाहनों से 244 कार्टून शराब बरामद कर दो वाहन जब्त किए है और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

Advertisement
जालोर- अवैध शराब पर सांचौर पुलिस की कार्रवाई, 244 कार्टून शराब जब्त, राजस्थान से ले जाई जा रही थी गुजरात
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Oct 19, 2023, 06:04 PM IST

Jalore news: राजस्थान के जालोर जिले में अवैध तरीके से गुजरात ले जाई जा रही राजस्थान निर्मित शराब पर सांचोर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग वाहनों से 244 कार्टून शराब बरामद कर दो वाहन जब्त किए है और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. सांचौर एसपी सागर राणा के निर्देशन में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट पर है पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि सरकारी ठेके की शराब परिवहन कर गुजरात लेजा जा रही है जिसके बाद हाड़ेतर शराब ठेके के पास पुलिस को देख क्रेटा गाड़ी में बैठा चालक फरार हो गया.

यह भी पढ़े-  43 की उम्र में श्वेता तिवारी ने दी 22 साल की बेटी को टक्कर, फोटोज ने लगा दी आग

 पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो क्रेटा गाड़ी से 25 कार्टन शराब भरी हुई मिली शराब को बरामद कर वाहन जब्त किया इसी तरह गोलासन सरहद में गस्त के दौरान दूसरी कार्रवाई को अंजाम दिया पुलिस ने पिकअप गाड़ी को रुकवा कर तलाशी ली तो गाड़ी में करीब 219 कार्टून शराब भरी हुई मिली पुलिस ने वाहन चालक अरणाय निवासी भगवानाराम को भी गिरफ्तार किया जिससे पूछताछ में बताया कि यह शराब भीनमाल के आबकारी गोदाम से भरकर के चितलवाना की सरकारी दुकान पर ले जानी थी लेकिन दुकान के मालिक के कहे अनुसार यह शराब गुजरात ले जा रही थी पुलिस ने शराब को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया और वाहन को भी जब्त कर लिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी.

लम्बे समय से चल रहा नेटवर्क
जालौर सांचौर सहित आसपास के सरकारी शराब ठेकों पर पहुंचने वाली शराब आबकारी गोदाम से सीधे गुजरात ले जाने का मामला लम्बे समय से चल‌ रहा है लेकिन आबकारी विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है बता दें कि गुजरात में शराब बंदी होने के कारण गुजरात में अवैध तरीके से शराब माफिया सक्रिय हैं जो राजस्थान या राजस्थान के रास्ते से गुज़रात में अवैध शराब का नेटवर्क चला रहे हैं.

Read More
{}{}