trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11827476
Home >>Jalore

Jalore News: यहां 400 लोगों के टूटेंगे आसियानें, शिवसेना ने पीड़ितों के साथ मिलकर की राहत की मांग

Jalore News: राजस्थान के जालौर में आहोर तहसील के ओडवाडा गांव में 400 लोगों के आसियानें टूटने की खबर के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.राजस्थान हाइकोर्ट के आदेश पर शिवसेना जालौर ने पीड़ितों के साथ मिलकर जिला कलेक्टर से राहत की मांग की है.   

Advertisement
Jalore News: यहां 400 लोगों के टूटेंगे आसियानें, शिवसेना ने पीड़ितों के साथ मिलकर की राहत की मांग
Stop
Dungar Singh|Updated: Aug 16, 2023, 02:47 PM IST

Jalore News: जालौर जिले के आहोर तहसील के ओडवाडा गांव के ओरण भूमि में लगभग 400 लोगों के घर बने हुए हैं, जो सभी घर 1947 जब हिंदुस्तान आजाद होने से पहले से यानी रियासत के समय से घर बने हुए हैं, जिसका आज तक सरकार ने कभी विरोध नहीं किया,लेकिन गांव के 2 भाईयों के आपसी विवाद के कारण उनका वाद राजस्थान हाईकोर्ट जाने के कारण उन 400 घरों को तोड़ने का आदेश आया हुआ है.

 जबकि उक्त भूमि पर उनके पुर्वजों ने 150 वर्षो से पहले अपने घर बनाये हुए है तथा 400 मकान तोड़ेंगे तो लगभग पुरा गांव बेघर हो जायेगा व गांव वालों के रहने के आसियाने सिन जायेगे,राजस्थान हाईकोर्ट में सरकार भी उक्त प्रकरण में पक्षकार है.

शिवसेना जालोर ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की है उन 400 घरों को बचाने हेतु सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील कर राजस्थान हाईकोर्ट के लोगों के घर तोड़ने के आदेश पर स्टे लेवें, व ओरण भूमि की किस्म आबादी में करने का अधिकार केन्द्र सरकार को है,तो 400 घरों के परिवार बेघर ना हो इसलिए आप उक्त भूमि की किस्म आबादी में इन्द्राज करने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजे.

Reporter- Dungar Singh

ये भी पढ़ें- चौमूं: जमीनी विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर चढ़ाया ट्रैक्टर, झगड़े के दौरान 6 लोग हुए गंभीर घायल

 

 

Read More
{}{}