trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11387145
Home >>Jaisalmer

जैसलमेर में छात्रावास परिसर में पुस्तकालय के लिए भूमि पूजन का हुआ कार्यक्रम

स्थानीय करणी चारण छात्रावास में चारण समाज के लोगों द्वारा सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहकर कल्ला का फूलों, मालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया.

Advertisement
जैसलमेर में छात्रावास परिसर में पुस्तकालय के लिए भूमि पूजन का हुआ कार्यक्रम
Stop
Shankar Dan|Updated: Oct 09, 2022, 04:07 PM IST

Jaisalmer: शहर में स्थित श्री करणी चारण छात्रावास में चारण समाज द्वारा आज नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान छात्रावास परिसर में पुस्तकालय निर्माण हेतु आधारशिला रख भूमि पूजन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपरिषद जैसलमेर के सभापति हरिवल्लभ कल्ला रहे.

स्थानीय श्री करणी चारण छात्रावास में चारण समाज के मौजीज लोगों द्वारा सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहकर कल्ला का फूलों, मालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया. अभिनंदन समारोह के बाद सभापति द्वारा श्री करणी चारण छात्रावास परिसर में ही पुस्तकालय के नव निर्माण हेतु भूमि पूजन कर आधारशिला रखी गई. इस दौरान सभापति ने चारण समाज के इस कार्यक्रम के लिए आभार जताते हुए कहा कि चारण समाज शिक्षा के पर्याय के रूप में जिले का नाम रोशन कर रहा है एवं चारण समाज की प्रतिभाओं ने जैसलमेर की शान बढ़ाई है.

वहीं उन्होंने कहा कि इस पुस्तकालय का निर्माण होने से यहां की प्रतिभाएं ओर ज्यादा निखरेगी जो आगे चलकर समाज, जिले, राज्य व देश का नाम रोशन करेगी. इसी के साथ सभापति ने श्री करणी चारण छात्रावास में विकास कार्य करवाने के लिए 30 लाख रुपये की घोषणा की, जिसका समाज के मौजूद लोगों द्वारा सहृदय से कल्ला का धन्यवाद ज्ञापित किया.

वहीं कल्ला इस कार्यक्रम में जैसलमेर के पूर्व विधायक स्वर्गीय गोवर्धन दास कल्ला के राजनीतिक जीवन में चारण समाज के योगदान को भी स्मरण करवाते दिखे. उन्होंने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन की सफलता में चारण समाज का बहुत बड़ा योगदान है जिसे मैं कभी भूल नहीं सकता.

खबरें और भी हैं...

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भंवर लाल शर्मा का निधन, सीएम गहलोत ने जताई संवेदना

Viral Video: राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, सचिन पायलट के साथ चट्टान की तरह साथ रहूंगा

अडानी के साथ 60 हजार करोड़ बिजनेस डील पर राहुल गांधी ने कहा-मेरी पॉजिशन मोनोपोली के खिलाफ

चितौड़गढ़: शौच के दौरान हुई महिला की डिलीवरी, बच्चे की मौत के बाद पति ने की तोड़फोड़

Read More
{}{}