trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11220486
Home >>Jaisalmer

रामदेवरा में पीने के पानी का संकट, जिम्मेदार नहीं दे रहे हैं ध्यान, व्यर्थ बह रहा हजारों लीटर शुद्ध पेयजल

जैसलमेर के रुणिचा नगरी रामदेवरा में हजारों लीटर पानी बहता नजर आ रहा है लेकिन इस ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. 

Advertisement
पीने के पानी का संकट
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jun 15, 2022, 10:25 AM IST

Pokhran: एक ओर पानी को लेकर पूरे प्रदेश भर में पीने के पानी का संकट छाया हुआ है. वहीं पीने के पानी को बचाने के प्रयास किया जा रहा हैं. वही जैसलमेर के रुणिचा नगरी रामदेवरा में हजारों लीटर पानी बहता नजर आ रहा है लेकिन इस ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. 

रामदेवरा कस्बे में सरकारी पाइपलाइन लीकेज होने के कारण हजारों लीटर शुद्ध पेयजल व्यर्थ बह रहा है. कस्बे के निकट रेलवे क्रासिंग के पास रामदेवरा से एका की तरफ पानी की बड़ी पाइपलाइन जा रही है. यह पाइपलाइन पिछले एक माह से लीकेज पड़ी है.

जिसके कारण यहां प्रतिदिन शुद्ध पेयजल हजारों लीटर की मात्रा में व्यर्थ बह रहा है. व्यर्थ बह रहे पानी के कारण आस-पास की भूमि पर पूरा पानी जमा हो गया है. इसके कारण आगे पानी कम गति से जा रहा है, जिससे जलापूर्ति भी बाधित हो रही है. वहीं इस ओर जिम्मेदारों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण प्रतिदिन पेयजल व्यर्थ बह रहा है.

Reporter: Shankar Dan

यह भी पढ़ें - पोकरण में श्रद्धालुओं में बाबा रामदेव के समाधिस्थल पर 56 भोग लगाया

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Read More
{}{}