trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11240740
Home >>Jaisalmer

रामदेवरा में 2 साल बाद लगेगा भादवा मेले, 29 अगस्त को होगा आयोजन

बैठक में जिला कलेक्टर डॉ प्रतिभा सिंह ने कहा कि बाबा रामदेव जी का भादवा मेला राजस्थान के सबसे बड़े मेलों में शुमार है. ऐसे में भारी मात्रा में श्रद्धालु बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शनार्थ आएंगे इसलिए सभी विभाग आवश्यक तैयारियां कर लें.

Advertisement
रामदेवरा में 2 साल बाद लगेगा भादवा मेले, 29 अगस्त को होगा आयोजन
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jul 02, 2022, 09:26 AM IST

Pokaran: जन जन के आराध्यदेव बाबा रामदेव जी के भादवा मेले की तैयारियों को लेकर आज बैठक का आयोजन किया गया. ग्राम पंचायत सभागार में आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर डा प्रतिभा सिंह ने की. बैठक में आगामी भादवा शुक्ला द्वितीया से आयोजित होने जा रहे बाबा रामदेव जी के अंतरप्रांतीय भादवा मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. 

बैठक में जिला कलेक्टर डॉ प्रतिभा सिंह ने कहा कि बाबा रामदेव जी का भादवा मेला राजस्थान के सबसे बड़े मेलों में शुमार है. ऐसे में भारी मात्रा में श्रद्धालु बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शनार्थ आएंगे इसलिए सभी विभाग आवश्यक तैयारियां कर लें.

इस दौरान उन्होंने कहा कि मेले से पूर्व सड़को की मरम्मत, पानी, बिजली और स्वास्थ्य संबधी सहित अन्य प्रकार की तैयारियां प्रशासन पूर्ण कर लें. ताकि मेले में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ एक-एक बिंदु पर समीक्षा की और बेहतर तैयारियों के निर्देश दिए. 

बैठक में एसपी भंवर सिंह नाथावत, एसडीएम राजेश विश्नोई, डीएसपी मोटाराम, रामदेवरा थानाधिकारी विशन सिंह, पोकरण थानाधिकारी चुन्नीलाल, रामदेवरा सरपंच समन्दर सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. 

दो वर्षो बाद आयोजित होगा मेला
रामदेवरा में दो वर्षों बाद भादवा मेले का आयोजन हो रहा है. कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों में प्रशासन द्वारा मेलो को रद्द कर दिया गया था, जिसके कारण यहां पर मंदी का दौर था. अब मेले के आयोजन से व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं. वहीं, प्रशासन भी तैयारियों को लेकर मुस्तैद है. भादवा मेले का आयोजन 29 अगस्त ( भादवा शुक्ला दूज) से होगा. 

Reporter- Shankar Dan 

यह भी पढ़ेंः Udaipur Murder Case: तालिबानी हॉरर वीडियो देखने का था क्रेज, आईएसआईएस था आइडल

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Read More
{}{}