trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11543978
Home >>जयपुर

Reet recruitment controversy: क्या राजस्थान में अब खत्म होगा रीट भर्ती परीक्षा का विवाद, बढ़ सकते हैं पद, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने दिए संकेत

Reet recruitment controversy: राजस्थान में रीट लेवल 2 को लेकर जारी विवाद अब थम सकता है, दरअसल पिछले कुछ माह से राजस्थान में रीट लेवल 2 को लेकर विवाद और घमासान मचा हुआ था. अब इस मामले में राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री ने बड़ा संकेत दिया है. इसलिए अब उनके इस संकेत के बाद रीट लेवल को लेकर जारी विवाद खत्म हो सकता है.   

Advertisement
Tarun Chaturevedi|Updated: Jan 25, 2023, 04:01 PM IST

Reet recruitment controversy: राजस्थान में अब रीट लेवल 2 का मामला भी तूल पकड़ रहा है. कम किए गए पदों को फिर से बढ़ाने की मांग रीट के अभ्यर्थी कर रहे हैं, अब इस मामले में राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने भी बड़ा बयान दिया है. इस मामले में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने सही निर्णय लेने का आश्वासन दिया है. उनके इस बयान के बाद रीट के उम्मीदवारों की उम्मीद बढ़ती दिख रही है. 

आपको बता दें कि राजस्थान सरकार ने रीट परीक्षा के तहत पद घटा दिए थें. रीट लेवल 2 शिक्षकों के पद 31,500 से घटाकर 25,500 कर दिए थे. इसको लेकर विरोध जारी है. जिससे युवाओं के बीच काफी नाराजगी बनी हुई है. अब उम्मीद है कि घटाए गए 6000 पदों को फिर से बढ़ा दिया जाएगा.

2021 में 15 हजार पदों के लिए रीट लेवल 2 परीक्षा आयोजित हुई. जिसका पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई थी. फिर सीएम अशोक गहलोत ने 2022 में लेवल-2 परीक्षा की घोषणा करी थी. 

इसमें कुल 31, 500 पदों पर भर्तियों की घोषणा की थी. जिसमें लेवल-2 के पुराने 15000 पद भी शामिल थे. फिर सीएम ने दोबारा घोषणा कर लेवल 2 के पदों को कम कर दिया था. जिसके बाद से युवाओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है .

ये भी पढ़ें- REET 2023 syllabus : रीट एक्जाम का ये है सिलेबस, यहां देखें परीक्षा पैटर्न, सब्जेक्ट्स और मार्क्स

 

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"1542113","source":"Bureau","author":"","title":"REET Exam : थमेगा रीट भर्ती विवाद , रीट लेवल 2 में कई हजार पद बढ़ने के संकेत ","timestamp":"2023-01-24 13:19:02","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

REET Exam : राजस्थान में आगामी विधान (Rajasthan vidhansabha election) सभा चुनाव से पहले सियासी गलियारों (Rajasthan politics)में गर्मा गर्मी का माहौल है , ऐसे में पेपर लीक (Paper leak case )मामले के साथ राजस्थान शिक्षक भर्ती विवाद (REET vacancy) भी थमने का नाम नहीं ले रहा है ... तो वहीं मिली जानकारी के अनुसार रीट विवाद थम सकता है क्योंकि रीट लेवल 2 में कई हजार पद बढ़ने के संकेत मिले हैं

\n","playTime":"PT1M47S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_RAJASTHAN/pitaritaee.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/video/reet-exam-reet-recruitment-controversy-will-stop-signs-of-increasing-several-thousand-posts-in-reet-level-2/1542113","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2023/01/24/1554070-urfi-javed-2023-01-24t124932.357.jpg?itok=rBe7uamn","section_url":""}
{}