trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11350584
Home >>जयपुर

एलोपैथी की तरह होम्योपैथी डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 62 साल क्यों नहीं- हाईकोर्ट

हाईकोर्ट ने होम्योपैथी डॉक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र एलोपैथी डॉक्टरों के जैसे 62 साल नहीं करने पर राज्य सरकार से जवाब तलब किया है. अदालत ने प्रमुख वित्त सचिव, प्रमुख कार्मिक सचिव, प्रमुख आयुर्वेद सचिव और होम्योपैथी निदेशक को 11 अक्टूबर तक इस संबंध में जवाब पेश करने को कहा है. 

Advertisement
एलोपैथी की तरह होम्योपैथी डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 62 साल क्यों नहीं- हाईकोर्ट
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Sep 13, 2022, 10:16 PM IST

Jaipur: राजस्थान हाईकोर्ट ने होम्योपैथी डॉक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र एलोपैथी डॉक्टरों के जैसे 62 साल नहीं करने पर राज्य सरकार से जवाब तलब किया है. अदालत ने प्रमुख वित्त सचिव, प्रमुख कार्मिक सचिव, प्रमुख आयुर्वेद सचिव और होम्योपैथी निदेशक को 11 अक्टूबर तक इस संबंध में जवाब पेश करने को कहा है. जस्टिस प्रकाश गुप्ता और जस्टिस अनूप ढंड की खंडपीठ ने यह आदेश डॉ. प्रदीप कुमार मिश्रा और अन्य की याचिका पर दिए.

यह भी पढ़ें- पत्नी के प्राइवेट पार्ट में चाकुओं से हमला कर मार डाला, फिर आत्महत्या कर ली

याचिका में अधिवक्ता नितेश कुमार गर्ग ने अदालत को बताया कि पूर्व में एलोपैथी डॉक्टरों के रिटायर होने की आयु साठ साल थी. राज्य सरकार ने 31 मार्च 2016 को एक अधिसूचना जारी कर इनकी रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाकर 62 साल कर दी. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने आयुर्वेद डॉक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र भी 62 साल करने के आदेश दे रखे हैं. इसके अलावा राजस्थान हाईकोर्ट ने गत 13 जुलाई को राज्य सरकार को आदेश देकर प्रदेश के आयुर्वेद डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु भी 62 साल करने के आदेश दिए थे.

जबकि होम्योपैथी डॉक्टरों की सेवानिवानिवृत्ति आयु अभी तक साठ साल ही रखी हुई है. याचिका में कहा गया कि राज्य सरकार चिकित्सा पद्धति के आधार पर डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु तय करने में भेदभाव नहीं कर सकती है. ऐसे में राज्य सरकार को निर्देश दिए जाए कि वह होम्योपैथी चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाकर 62 साल करे. जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है. 

Reporter- Mahesh Pareek

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें- सहकारी चुनाव में इंदौर, कोटा और बारां से मतदाताओं को लाने के लिए सजी लग्जरी कारें

 

 

 

 

Read More
{}{}