trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11290005
Home >>जयपुर

चौमूं में बदला मौसम का मिजाज, गर्मी और उमस से मिली राहत

जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया. चौमूं उपखंड इलाके के उदयपुरिया, इटावा भोपजी, तिगरिया, सामोद, गोविंदगढ़,मोरीजा, जैतपुरा, कालाडेरा सहित अन्य इलाकों में करीब 1 घंटे तक झमाझम बारिश हुई. 

Advertisement
 चौमूं में बदला मौसम का मिजाज, गर्मी और उमस से मिली राहत
Stop
Pradeep Soni|Updated: Aug 05, 2022, 08:06 PM IST

Chomu: जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया. चौमूं उपखंड इलाके के उदयपुरिया, इटावा भोपजी, तिगरिया, सामोद, गोविंदगढ़,मोरीजा, जैतपुरा, कालाडेरा सहित अन्य इलाकों में करीब 1 घंटे तक झमाझम बारिश हुई. 

महरीन काजी के हथेली सज गई अतहर के नाम की मेहंदी, फैंस हुए भाभी जी की स्माइल पर फिदा

वहीं, इलाके में बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया. इलाके में करीब 1 घंटे तक झमाझम बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया तो वहीं लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है.

 वहीं दूसरी ओर शहर के खादी बाग रोड, होली दरवाजा, सुभाष सर्किल, रावण गेट और मुख्य बाजार की सड़कों पर तेज बारिश होने के कारण जलभराव की स्थिति पैदा हो गई.  जिससे राहगीर एवं वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Read More
{}{}