trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11267233
Home >>जयपुर

राजस्थान में कल से झमाझम बरसेंगे बादल, जानिए आज किन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी

अगले 24 घंटों तक प्रदेश के कई जिलों में मानसून की झमाझम बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. इस दौरान अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझनूं, करौली, बीकानेर, जोधपुर, चूरू, हनुमानगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने के साथ ही कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की भी संभावना है.

Advertisement
राजस्थान में कल से झमाझम बरसेंगे बादल, जानिए आज किन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी
Stop
Lalit Kumar|Updated: Jul 21, 2022, 11:21 AM IST

Jaipur: बीते दो दिनों से मानसून के कमजोर बने रहने के चलते तापमान में हल्की बढ़ोतरी ने लोगों को सताना शुरू किया था लेकिन बीते 24 घंटों में एक बार फिर से अधिकतर जिलों में शुरू हुए बारिश के दौर के चलते तापमान में गिरावट दर्ज होने लगी है.

बीते 24 घंटों में करीब एक दर्जन से ज्यादा जिलों में मानसून की अच्छी बारिश दर्ज की गई. इस दौरान सबसे ज्यादा अंता बारां में 142.5 एमएम बारिश दर्ज की गई तो वहीं दिन और रात के तापमान में भी गिरावट होने के साथ लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है.

यह भी पढे़ं- 'चांद बालियों' पर कहर ढाती नजर आई महरीन काजी, नहीं हटेगी हैंडसम IAS अतहर की भी नज़र

प्रदेश के कई जिलों में मानसून की मेहरबानी
बीते 24 घंटों में कई दर्जनभर जिलों में जमकर बरसे बादल
सबसे ज्यादा 142.5 एमएम बारिश अंता बारां में दर्ज
करौली 48 एमएम, भीलवाड़ा 20 एमएम, वनस्थली 13.1 एमएम
अलवर 25.8 एमएम, जयपुर 10.9 एमएम, पिलानी 37.6 एमएम
कोटा 35.5 एमएम, चूरू 14.6 एमएम, धौलपुर 79.5 एमएम
टोंक 12.5 एमएम, सीकर 7 एमएम बारिश की गई दर्ज

बीते दिन प्रदेश के अधिकतर जिलों में हुई बारिश के बाद दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में करीब 1 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. बीती रात जहां प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात का तापमान 25 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया तो वहीं दिन का तापमान भी औसत 34 से 35 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया.

बारिश के चलते तापमान में हल्की गिरावट दर्ज
बीते 24 घंटों में करीब 1 से 3 डिग्री तक गिरा तापमान
दर्जनभर जिलों में रात का पारा 25 डिग्री से नीचे दर्ज
हालांकि अभी भी आधा दर्जन जिलों में रात का पारा 27 डिग्री के पार
तो वहीं दर्जनभर जिलों में दिन का पारा पहुंचा 35 डिग्री से नीचे
करीब आधा दर्जन जिलों में दिन का पारा 37 डिग्री के पार दर्ज
बीते 24 घंटों में 38.2 डिग्री के साथ बीकानेर में सबसे गर्म दिन दर्ज
तो बीकानेर में 27.5 डिग्री के साथ बीती रात रही सबसे गर्म रात

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों तक प्रदेश के कई जिलों में मानसून की झमाझम बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. इस दौरान अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझनूं, करौली, बीकानेर, जोधपुर, चूरू, हनुमानगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने के साथ ही कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की भी संभावना है.

यह भी पढे़ं- Photos: सावन में घर लाएं ये चीजें, भोलेनाथ की कृपा से बरसेगा धन ही धन

जयपुर जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Read More
{}{}