trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11477764
Home >>जयपुर

Vastu Tips: रात में किया ये काम तो बर्बादी निश्चित, जिंदगी भर पड़ेगा पछताना

Vastu Tips : आपका घर आंगन खुशियों से भरा रहें इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ वास्तु टिप्स को मानें. क्योंकि रात में गई ये गलतियां आपको बर्बाद कर सकती है.  

Advertisement
Vastu Tips: रात में किया ये काम तो बर्बादी निश्चित, जिंदगी भर पड़ेगा पछताना
Stop
Pragati Awasthi|Updated: Dec 09, 2022, 11:09 AM IST

Vastu Tips : वास्तु नियमों की अनदेखी आपके हंसी-खुशी से भरे घर को बर्बाद कर सकती हैं. घर में खुशहाली और समृद्धि के लिए हमेशा वास्तु नियमों को ध्यान में रखना जरूरी है. अगर आप वास्तुदोष को नहीं झेलना चाहते तो इन नियमों का पालन जरूर करें. 

पति-पत्नी झगड़ा ना करें
वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि सूर्य के डूबने पर कभी भी घर की लक्ष्मी यानि की स्त्री को लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए. ऐसा करने पर घर में कंगाली आ जाती है. घर की स्त्री हमेशा इस बात को ध्यान रखें कि वो ही घर में समृद्धि का कारक है. ऐसे में सूर्यास्त में पर कभी वाद विवाद ना करें .Chanakya Niti : जिस स्त्री या पुरुष ने शरीर के इस अंग पर पा लिया काबू फिर उसे कोई नहीं रोक सकता

घर का मेन गेट बंद ना करें
शाम को जब सूर्यास्त होता है तो अपने घर के मेन गेट को कुछ देर के लिए खोल दें. ऐसा करने पर घर में धन और समृद्धि बनी रहती है. ये समय मां लक्ष्मी के प्रवेश का होता है, ऐसे में मेन गेट को बंद करके आप उनका प्रवेश रोक रहे होते हैं.

सफाई का काम नहीं करें
वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि सूर्य के अस्त होने के बाद कभी भी सफाई का काम यानि की झाडू को हाथ नहीं लगाना चाहिए. शाम के वक्त ऐसा करने पर मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और आर्थिक हानि उठानी पड़ती है. लेकिन अगर आपको किसी वजह से सफाई करनी भी हो तो अपने हाथों से कचरे को उठाकर घर के कोने में रख दें, याद रहे कचरा घर के मेन गेट पर ना हो. Chanakya Niti : ऐसे स्त्री-पुरुष का होता है काला दिल, एक ही मतलब का होता है रिश्ता

तुलसी का पौधा 
तुलसी का पौधा पूजनीय होता है. हमारे शास्त्रों में इसकी महत्ता बतायी गयी है. लेकिन शाम के वक्त भूल से भी इसके पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. ऐसा करने पर लक्ष्मीपति विष्णु जी नाराज हो जाते हैं और घर का सुख चैन प्रभावित होता है. शाम को तुलसी के पौधे पर घी का दीपक जरूर जलाएं.

रूपए-पैसे ना दें
वास्तुशास्त्र के अनुसार सूर्यास्त के बाद किसी को उधार ना दें और ना ही किसी से कर्ज लें. ऐसा करने पर आपका भविष्य में धन की हानि हो सकती है. यहीं नहीं माना जाता है कि इस वक्त लिया गया कर्ज कभी भी उतारा नहीं जा सकता है. Aaj Ka Rashifal: कर्क-सिंह राशि के लिए चुनौतियों से भरा रहेगा दिन, जानें किसे मिलेगी खुशखबरी, जानें अपना राशिफल

(डिस्क्लेमर - दी गयी जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, जिसकी ZeeMedia पुष्टि नहीं करता है )

 

 

Read More
{}{}