trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12208318
Home >>जयपुर

राजस्थान के वो स्टार जिन्होंने यूपीएससी 2023 में फहराया कामयबी का परचम,मरुधरा का बढ़ाया मान

UPSC Civil Services Result 2023: 16 अप्रैल को यूपीएससी 2023 का परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसमें राजस्थान के कई कैंडिडेट्स ने बाजी मारी है. इनकी सफलता से मरुधरा का मान एक बार फिर से बढ़ा. जानें कौन से जिले से किस प्रतिभागी ने हासिल की है सफलता.

Advertisement
फाइल फोटो.
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Apr 17, 2024, 03:07 PM IST

UPSC Civil Services Result 2023: यूपीएससी 2023 का परिणाम घोषित हो चुका है. राजस्थान के बीकानेर, नागौर, सिरोही,गंगापुर सिटी,भीलवाड़ा, सीकर,जोधपुर,बाड़मेर-बालोतरा,श्रीगंगानगर,पाली,भरतपुर, झुंझुनूं और दूंदू जिले के प्रतिभागियों ने सफलता हासिल की है. इनकी सफलता से मरुधरा का मान एक बार फिर से बढ़ा है.

1016 कैंडिडेट्स चयनित हुए हैं

UPSC Civil Services Exam 2023 में इस बार  1016 कैंडिडेट्स चयनित हुए हैं.जिसमें 180 आईएएस और 200 आईपीएस कैडर के लिए चयनित हुए हैं. वहीं, आईएफएस के लिए 37, सेंट्रल सर्विस ग्रुप ए के लिए 613 और ग्रुप बी सर्विस के लिए 113 अभ्यर्थियों का चयन हुआ हैं.

खास बात ये है कि मरुधरा से यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम 2023 में बेटा और बेटियों दोनों ने बाजी मारी है,जानकारी के मुताबिक राजस्थान से 20 नाम सामने आए हैं जिन्होंने यूपीएससी में सफलता हासिल की है.
 

UPSC क्लीयर करने वाले ये हैं, मरुधरा के स्टार

 

सिरोही
रविन्द्र कुमार मेघवाल 138वां रैंक

गंगापुर सिटी
दीपक मीणा 283वां रैंक

भीलवाड़ा
ईश्वर गुर्जर 555वां रैंक

सीकर
मोहन मंगावा ने 551वां रैंक

श्रीगंगानगर
पौरवी गुप्ता 213वां रैंक

भरतपुर
रवि मीना 625वां रैंक

बाड़मेर-बालोतरा
मोहनलाल जाखड़ 53वां रैंक
अक्षय डोसी 75वां रैंक
पूरन प्रकाश मेघवाल 885वां रैंक 
विजय राघव गोयल  229वां रैंक  

नागौर
शिवांक चौधरी 550वां रैंक
मृणालिका राठौड़ 125वां रैंक

पाली
सानिया सीरवी 171वां रैंक

दूदू
दीपक चौधरी 755वां रैंक

झुंझुनूं
सचिन राहर 291वां रैंक

बीकानेर
अशोक सोनी 793वां रैंक
राजेन्द्र विश्नोई का 161वां रैंक
ख़ुशहाली सोलंकी 61वां रैंक

जोधपुर
कृष्णा जोशी  को 73वां रैंक
विनायक कुमार 180वां रैंक

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: बाड़मेर,चूरू,दौसा के साथ इस सीट पर कड़ा मुकाबला...लोकसभा क्षेत्र में 5 विधायक BJP के फिर भी टक्कर कांटे की

 

Read More
{}{}