trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11858400
Home >>जयपुर

Trending Quiz : किस फल को पकने में 2 साल का समय लगता है?

Trending Quiz: हम आपको ट्रेंडिंग जीके के ऐसे प्रश्न और उनके उत्तर बताने जा रहे हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने के साथ-साथ आपको नॉलेज भी बढ़एंगे.  

Advertisement
Trending Quiz : किस फल को पकने में 2 साल का समय लगता है?
Stop
Shiv Govind Mishra|Updated: Sep 06, 2023, 03:16 PM IST

General Knowledge Trending Quiz: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं. जो आपके लिए का फी मददगार साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 - क्या आप जानते हैं कि भारत का नेशनल हैरिटेज पशु कौन सा है?
जवाब 1 - दरअसल,  भारत का नेशनल हैरिटेज पशु हाथी है.

सवाल 2 - बताएं आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जो ठंड में भी पिघलती है?
जवाब 2 - बता दें कि वो चीज है मोमबत्ती, जो हमेशा पिघलती है, फिर चाहे कोई भी मौसम हो.

सवाल 3 -  आखिर ऐसा कौन सा बैग है, जो भीगने पर ही आपके काम आता है?
जवाब 3 - दरअसल, वो है टी बैग (Tea Bag), जो भीगने पर ही हमारे काम आता है.

सवाल 4 - महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था?
जवाब 4 - बता दें कि महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के गुजरात राज्य में हुआ था.

सवाल 5 - किस देश में 10 पेड़ लगाने पर सरकारी नौकरी दी जाती है?
जवाब 5 - फिलीपींस में वहां के एक नागरिक द्वारा 10 पेड़ लगाने पर सरकारी नौकरी दी जाती है.  

सवाल 6 - टीवी का आविष्कार किसने किया था?
जवाब 6 - टीवी का आविष्कार जे एल बेयर्ड ने किया था.

सवाल 7 - दुनिया का सबसे पहला महाद्वीप कौन सा है?
जवाब 7 - दुनिया का सबसे पहला महाद्वीप एशिया है.

सवाल 8 - किस फल को पकने में करीब 2 साल का समय लगता है?
जवाब 8 - अनानास ही वो फल है, जिसे पकने में करीब 2 साल का समय लग जाता है.

यह भी पढ़ें...

देवर के हाथ-पैर बांधकर भाभी के साथ किया सामूहिक बलात्कार, बहुत दिनों से थी भाभी पर गंदी नजर

Read More
{}{}