trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11887085
Home >>जयपुर

Trending Quiz : समोसे खाने से कौन सी बीमारी होती है?

Trending Quiz :  ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने इंटरनेट पर खूब धूम मचा रखी है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार में क्विज अहम भूमिका निभा रहा है. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल करने जा रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

Advertisement
Trending Quiz : समोसे खाने से कौन सी बीमारी होती है?
Stop
Shiv Govind Mishra|Updated: Sep 25, 2023, 04:26 PM IST

General Knowledge Trending Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो.

सवाल 1 - जानवर में सबसे तेज नजर किसकी होती है?
जवाब 1 - सबसे तेज होती है पेरग्रिन बाज की नजर. यह बाज प्रति सेकंड लगभग 130 फ्रेम देख सकता है.

सवाल 2 - सांची का स्तूब किसने बनवाया था?
जवाब 2 - सांची का स्तूब अशोक ने बनवाया था.

सवाल 3 - आखिर भारत में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला अनाज कौन सा है?
जवाब 3 - दरअसल, भारत में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला अनाज चावल है.

सवाल 4 - भारत के किस नगर में सबसे ज्यादा सूती कपड़े का उद्योग है?
जवाब 4 - दरअसल, अहमदाबाद में भारत का सबसे ज्यादा सूती कपड़े का उद्योग है. 

सवाल 5 - भारत के किस जिले की सीमाएं 4 राज्यों से लगती हैं?
जवाब 5 - बदा दें कि, सोनभद्र भारत का एकमात्र जिला है जो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ झारखंड और बिहार के चार राज्यों को जोड़ता है.

सवाल 6 - कौन सा जीव है जो अपने जीभ से नहीं बल्कि अपने पैरों से स्वाद लेता है?
जवाब 6 - तितली जीभ से नहीं बल्कि अपने पैरों से स्वाद लेती है.

सवाल 7 - समोसे खाने से कौन सी बीमारी होती है?
जवाब 7 - समोसे खाने से कब्ज की बीमारी होती है.

सवाल 8 - किस देश में प्लास्टिक के नोट चलते हैं?
जवाब 8 - ऑस्ट्रेलिया में प्लास्टिक के नोट चलते हैं.

यह भी पढ़ें...

किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष...?

Read More
{}{}