trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12337360
Home >>जयपुर

Trending Quiz : ऐसा कौन सा फूल है, जिसे हम खा भी सकते हैं?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने इंटरनेट पर खूब धूम मचा रखी है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार में क्विज अहम भूमिका निभा रहा है. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल करने जा रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.  

Advertisement
Which is the flower which we can eat
Stop
Shiv Govind Mishra|Updated: Jul 15, 2024, 06:17 PM IST

General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी प्रणाली है, जिसे अब स्कूलों और कॉलेजों में एक खेल के रूप में अपनाया जाने लगा है. इसके अनोखे सवाल लोगों को बहुत पसंद आते हैं. वर्तमान में इंटरनेट पर क्विज के सवालों और उनके उत्तरों की काफी खोज की जा रही है. यदि आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उनके उत्तर प्रस्तुत कर रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं.

सवाल 1 - हवाई जहाज का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 1 - हवाई जहाज बनाने का क्रेडिट ऑरविल व विलबर नाम के अमेरिकी राइट बंधुओं को दिया जाता है. बताया जाता है कि उनके बनाए हवाई जहाज ने 17 दिसंबर 1903 को पहली सफल उड़ान भरी.

सवाल 2 - किस जानवर को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है?
जवाब 2 - कुत्ते को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है.

सवाल 3 - ऐसा कौन सा जीव है जिसे अपनी मौत आने से पहले उसे पता चल जाता है?
जवाब 3 - बिच्छू को अपनी मौत आने से पहले पता चल जाता है.

सवाल 5 - ऐसा कौन सा जीव है जो 3 साल तक सोता है?
जवाब 5 - समुद्रीय घोघा ही ऐसा जीव है जो 3 साल तक सोता है.

सवाल 6 - सोने का मंदिर भारत के किस शहर में है?
जवाब 6 - सोने का मंदिर अमृतसर शहर में है.

सवाल 7 - ऐसा कौन सा फूल है, जिसे हम खा भी सकते हैं?
जवाब 7 - दरअसल, फूलगोभी, ब्रोकली, सूरजमुखी और लौंग फूल के श्रेणी में आते हैं, जिन्हें हम खाते भी हैं. 

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Read More
{}{}