trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12330452
Home >>जयपुर

Trending Quiz : किस शहर को राजस्ठान का दिल कहा जाता है?

Trending Quiz : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं.

Advertisement
city is called the heart of Rajasthan
Stop
Shiv Govind Mishra|Updated: Jul 10, 2024, 08:34 PM IST

General Knowledge Trending Quiz : जनरल नॉलेज का मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. यह किताबें, समाचार पत्र पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहने के माध्यम से प्राप्त किया जाता है.   

सवाल 1 - ट्रेन का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 1 - ट्रेन का आविष्कार इंग्लैंड में हुआ था.

सवाल 2 - ऐसा कौन सा जीव है जो ब्लेड की धार पर भी चल सकता है?
जवाब 2 - घोंघा बिना घायल हुए ब्लेड की धार पर भी चल सकता है.

सवाल 3 - भारत की सबसे बड़ी तितली कहां पाई जाती है?
जवाब 3 - भारत की सबसे बड़ी तितली उत्तराखंड में पाई जाती है.

सवाल 4 - दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट कौन सी हैं?
जवाब 4 - दुनिया के सबसे महंगे सिगरेट की बात करें तो यह ट्रेझर (Treasurer) ब्रांड की है. यह ब्रांड इंग्लैंड का है.

सवाल 5 - नदियों का देश किसे कहा जाता है?
जवाब 5 - बांग्लादेश को नदियों का देश कहा जाता है.

सवाल 6- वो कौन सी चीज है, जो सबसे ज्यादा मर्दाना ताकत बढ़ाती है?
जवाब 6- आयुर्वेद में सफेद मूसली को पुरुषों में मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली जड़ी माना गया है. यह भारत के उष्ण कटिबंधीय जंगलो में मिलती है. लेकिन कुछ जगहों पर इसकी खेती भी की जाती है. इसका वैज्ञानिक नाम क्लोरोफाइटम बोरिविलियनम (Chlorophytum Borivilianum) है. मूसली मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है, सफ़ेद मूसली और काली मूसली.

सवाल 7 - किस शहर को राजस्ठान का दिल कहा जाता है? 
जवाब 7 - अजमेर को राजस्थान के दिल के नाम से जाना जाता है?

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Read More
{}{}