trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12334699
Home >>जयपुर

Trending Quiz : दुनिया में ऐसा कौन-सा जानवर है, जिसकी 3 आंखें होती हैं?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने इंटरनेट पर खूब धूम मचा रखी है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार में क्विज अहम भूमिका निभा रहा है. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल करने जा रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.  

Advertisement
Which animal in the world has 3 eyes
Stop
Shiv Govind Mishra|Updated: Jul 13, 2024, 06:41 PM IST

General Knowledge Trending Quiz : आज के दौर में हर तरह की परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और समसामयिक मुद्दों (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. दुनियाभर के मुद्दों से जुड़े सवाल एसएससी, बैंकिग, यूपएससी, रेलवे, सेना और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अहम हो गए हैं. ऐसे में हम आज आपके लिए ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 - कौन सा फूल है जो 12 साल के बाद खिलता है?
जवाब 1 - नीलकुरिंजी कोई साधारण फूल नहीं बल्कि एक बेहद ही दुर्लभ फूल है. इन फूलों को देखने के लिए 12 साल का इंतजार करना पड़ता है.

सवाल 2 - ऐसा कौन सा फूल है जिसका वजन 10 किलो तक होता है?
जवाब 2 - रेफ्लीसिया मुख्यतः मलेशिया एंव इंडोनेशिया में पाया जाने वाला, एक आश्चर्यजनक परजीवी पौधा है, जिसका फूल लगभग 1 मीटर व्यास का होता और इसका वजन 10 किलोग्राम तक हो सकता है.

सवाल 3 - भारत में कौन सा फूल साल भर खिलता है?
जवाब 3 - गुड़हल पूरे साल खिलने वाला बारहमासी फूल वाला पौधा है.

सवाल 4 - ऐसा कौन सा पेड़ है जिस पर फूल नहीं आता?
जवाब 4 - फर्न एक ऐसा पौधा है जिसमें फूल नहीं होता है.

सवाल 5 - ऐसा कौन सा फूल है जिसे हम खा सकते हैं?
जवाब 5 - फूलगोभी, ब्रोकली, सूरजमुखी आदि फूलों के ऐसे भाग हैं जिन्हें हम खा सकते हैं.

सवाल 6 - संसार का सबसे छोटा फूल कौन सा है?
जवाब 6 - दुनिया का सबसे छोटा फूलों वाला पौधा वोल्फिया ग्लोबोसा है.

सवाल 7 - दुनिया में ऐसा कौन-सा जानवर है, जिसकी 3 आंखें होती हैं?
जवाब 7 - तुआटरा (Tuatara) ऐसा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती हैं. यह केवल न्यूजीलैंड में पाया जाता है. तुआटरा के सिर पर तीसरी आंख होती है जिसे पार्श्विका आंख कहा जाता है. 

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Read More
{}{}