trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12334682
Home >>जयपुर

Trending Quiz : सबसे बड़ी आंख वाला जानवर कौन है?

Trending Quiz : करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.  

Advertisement
Trending Quiz General Knowledge Question What is the animal with the biggest eyes
Stop
Shiv Govind Mishra|Updated: Jul 13, 2024, 06:36 PM IST

General Knowledge Trending Quiz : जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 - इंसान अपने जीवन में कितने साल सोते हुए बिताता है?
जवाब 1 - इंसान अपने जीवन में करीब 25 साल सोते हुए बिताता है.

सवाल 2 - ऐसा कौन सा जानवर है जो 3 साल तक सोता है?
जवाब 2 - समुंद्र घोंघा एक ऐसा जीव है जो तीन साल तक सोता है.

सवाल 3 - जानवर में सबसे तेज नजर किसकी होती है?
जवाब 3 - सबसे तेज होती है पेरग्रिन बाज की नजर. यह बाज प्रति सेकंड लगभग 130 फ्रेम देख सकता है.

सवाल 4 - ऐसा कौन सा शहर है जिसका नाम तीन भाषाओं से मिलकर बना है?
जवाब 4 - अहमदाबाद शहर है जिसका नाम तीन भाषाओं से मिलकर बना है.

सवाल 5 - ऐसा कौन सा जानवर है, जो अपनी गर्दन नहीं मोड़ सकता?
जवाब 5 - डॉल्फिन अपनी गर्दन नहीं मोड़ सकती है.

सवाल 6 - दुनिया में सबसे मीठा दूध किस जानवर का होता है?
जवाब 6 - दुनिया में सबसे मीठा दूध गाय का होता है.

सवाल 7 - सबसे बड़ी आंख वाला जानवर कौन है?
जवाब 7 - शुतुरमुर्ग की आंखें सबसे बड़ी होती है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Read More
{}{}