trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12334405
Home >>जयपुर

Trending Quiz : वो क्या है, जिसे आगे से भगवान ने और पीछे से इंसान ने बनाया है?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के प्रश्नों के माध्यम से हम आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछेंगें, जो शायद आपके जहन में तो आए होंगे, लेकिन शायद आपको उनके जवाब पता ना हों. तो चलिए देखते हैं, कि आप हमारे सवालों के बारे में कितना जानते हैं.  

Advertisement
What is that which has been created by God from front and man from back
Stop
Shiv Govind Mishra|Updated: Jul 13, 2024, 04:56 PM IST

General Knowledge Trending Quiz : आज के दौर में ट्रेंडिंग क्विज एक ऐसी प्रणाली है, जिसके माध्यम से बच्चों से लेकर युवा भी अपनी जिज्ञासाओं को मिटाकर ज्ञान बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं, जो आपको लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. इस दौरान हम आपको सवालों के जवाब भी बताएंगे.

सवाल 1 - बताएं आखिर वो कौन सा जानवर है, जो अपनी पूरी जिंदगी खड़ा रहता है?
जवाब 1 - दरअसल, जिराफ वो इकलौता ऐसा जानवर है, जो अपनी पूरी जिंदगी खड़ा रहता है. 

सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि आखिर वो कौन सी चीज है जिसे तोड़ने पर आवाज नहीं आती है?
जवाब 2 - बता दें कि वो चीज है कमस, जिसे तोड़ने पर कोई आवाज नहीं आती है.

सवाल 3 - बताएं आखिर ऐसा क्या है, जो हमेशा आता तो है, लेकिन कभी पहुंचता नहीं है?
जवाब 3 - दरअसल, आने वाले कल हमेशा आता तो है, लेकिन कभी पहुंचता नहीं है.

सवाल 4 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर "सूरज का देश" के नाम से किस देश को जाना जाता है?
जवाब 4 - दरअसल, सूरज का देश के नाम से पूरे विश्व में जापान को जाना जाता है. 

सवाल 5 - बताएं भारत के अलावा किस देश का राष्ट्रीय पशु बाघ है?
जवाब 5 - बता दें कि भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश का राष्ट्रीय पशु भी बाघ (Tiger) है.

सवाल 6 - बताएं आखिर वो कौन सी चीज है, जिसे जितना खींचो वो उतनी छोटी होती जाती है?
जवाब 6 - दरअसल, सिगरेट वो चीज है, जिसे जितना खींचो वो उतनी छोटी होती जाती है. 

सवाल 7 -  वो क्या है, जिसे आगे से भगवान ने और पीछे से इंसान ने बनाया है? 
जवाब 7 -  दरअसल, उस चीज को बैलगाड़ी कहते हैं, जिसे आगे से भगवान ने (यानी बैलों को) बनाया है, और पीछे से इंसान (गाड़ी को)  ने बनाया है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Read More
{}{}