trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11355443
Home >>जयपुर

Gold Silver Price Update: सोना और चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानिए आज का ताजा भाव

Gold Silver Price Update: त्यौहारी सीजन में सोना-चांदी की मांग का असर साफ तौर पर कीमतों पर दिख रहा है. 

Advertisement
सोना और चांदी की कीमतों का ताजा भाव
Stop
Ankit Tiwari|Updated: Sep 17, 2022, 02:06 PM IST

Gold Silver Price Update: राजस्थान में एक बार फिर से सोना-चांदी की कीमतों में उछाल आया है. जयपुर सराफा कमेटी ने भाव जारी किए हैं. कीमती धातुओं में आज जबरदस्त चमक देखने को मिली है. सोना और चांदी की नवरात्र से शुरू हो रहे त्यौहारी सीजन में मांग का असर साफ तौर पर कीमतों पर दिख रहा है. अंतराष्ट्रीय बाजार में भी बदले समीकरणों से चांदी की कीमतों में तेजी रही. आपको बता दें कि पितृपक्ष के चलते घरेलू बाजार और उसके खरीदारी में कोई बड़ा सुधार नहीं रहा. रिटेल मांग कमजोर रही. 

जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव

सोना कीमतों में 300 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी
चांदी कीमतों में 900 रुपए प्रति किलो का उछाल
सोना 24 कैरेट 50,950 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर
सोना जेवराती 48,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 41,600 रुपए प्रति दस ग्राम रहा
सोना 14 कैरेट 32,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर
57 हजार 800 रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतें

आज जयपुर के घरेलू बाजार में सोना कीमतों में 250 से 300 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी रही, वहीं चांदी की कीमतों में 900 रुपए प्रति किलो का मंदा दिखा. जयपुर में सोना 24 कैरेट कीमतें 50 हजार 950 रुपए प्रति दस ग्राम रहा है. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना जेवराती 48,800 रुपए, सोना 18 कैरेट 41,600 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 32,600 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.

चांदी की त्यौहारी सीजन में मांग का असर साफ तौर पर कीमतों पर दिख रहा है. अंतराष्ट्रीय बाजार में भी बदले समीकरणों से चांदी की कीमतों में भारी तेजी रही, कीमतें आज 57 हजार 800 रुपए प्रति किलो से रही. चांदी जयपुर के बाजार में आज 900 रुपये प्रति किलो की तेजी रही. कीमतों में तेजी के अंतराष्ट्रीय बाजार में मांग दबाव के चलते रहा. बड़े बॉयर्स और फैक्ट्रियों से नई खरीद निकलने पर उछाल रहा.

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Navratri 2022: 26 सितंबर को हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें शारदीय नवरात्रि की घटस्थापना मुहूर्त

लंपी से गोवंश की मौत पर बीजेपी का बड़ा एलान, 20 सिंतबर को विधानसभा का घेराव

Read More
{}{}