trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11272939
Home >>जयपुर

REET2022 : पेपर ले जाने की अनुमति नहीं दी तो, REET परीक्षार्थी ने निकाला बीच के पेपर का रास्ता

REET2022 : कल रीट परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद फिर से मामले को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गयी है. 

Advertisement
REET2022 : पेपर ले जाने की अनुमति नहीं दी तो, REET परीक्षार्थी ने निकाला बीच के पेपर का रास्ता
Stop
Lalit Kumar|Updated: Jul 25, 2022, 11:09 AM IST

REET2022 : 23 और 24 जुलाई को हुई रीट परीक्षा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कल कुछ पेपर के खींचे गए फोटो वायरल हुए थे. जिसको लेकर नई बात सामने आयी है. बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी ने पेपर के बीच के कुछ पन्ने फाड़े थे और अपने साथ ले गया था.

हालांकि अभी तक किस सेंटर से अभ्यर्थी की तरफ से काम किया गया है ये खुलासा होना बाकी है. आपकों बता दें कि इस बार सेंटर से बाहर पेपर ले जाने की अनुमित नहीं थी. आपको बता दें कि रीट में पिछली बार हुई गलतियों से सबक लेकर सरकार-प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम रखा था.

इस बार ट्रेजरी से पेपर रवानगी से परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र वितरण तक पूरी प्रक्रिया की प्रशासन जीपीएस से ट्रैकिंग भी करायी थी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा (रीट) में नकल को रोकने के लिए फुलप्रूफ तैयारी रखी थी.

लेकिन कल रीट परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद फिर से मामले को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गयी है. सोशल मीडिया पर वायरल ये पेपर कई सवाल खड़े कर रहा है. हालांकि मामले पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें : REET2022: बिना आंचल के बारिश में भीगी, बदन छुपाएं या पेपर पर ध्यान लगाएं

Read More
{}{}