trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11588271
Home >>जयपुर

साल का पहला सूर्य ग्रहण इन राशियों के जीवन में लाने जा रहा है परेशानी

 20 अप्रैल को साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण (Surya grahan)लगेगा. जो सुबह 7 बजकर 4 मिनट से शुरू होकर 12.29 मिनट तक रहेगा. सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण से 12 घंटे पहले माना जाता है. ऐसे में सू्र्य ग्रहण का असर इन राशियों (zodiac signs)पर नकारात्मक रहेगा.

Advertisement
साल का पहला सूर्य ग्रहण इन राशियों के जीवन में लाने जा रहा है परेशानी
Stop
Pragati Awasthi|Updated: Feb 27, 2023, 11:33 AM IST

Surya Grahan 2023:  20 अप्रैल को साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. जो सुबह 7 बजकर 4 मिनट से शुरू होकर 12.29 मिनट तक रहेगा. सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण से 12 घंटे पहले माना जाता है. ऐसे में सू्र्य ग्रहण का असर इन राशियों पर नकारात्मक रहेगा.

वैसे इस बार साल 2023 में 4 ग्रहण होंगे जिसमें दो सूर्य ग्रहण हैं और दो चंद्र ग्रहण. पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को हैं जिससे तीन राशियां सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाली है.

सूर्य देव मेष राशि होंगे जब सूर्य ग्रहण होगा. ऐसे में मेष के साथ साथ दो और राशियों पर सूर्य ग्रहण का नकारात्मक असर दिखेगा. ऐसे में इन राशियों के जातकों को कुछ ज्योतिषीय उपाय अपनाने चाहिए.

मेष(Mesh)
करियर में परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
कई काम अटक सकते हैं.
परिवार में अशांति रहेगी.
सेहत का ध्यान रखें.
आर्थिक समस्या हो सकती है.
नौकरीपेशा लोगों को मन मुताबिक प्रमोशन नहीं मिलेगा.
मन परेशान रह सकता है.
लेकिन जैसे ही मेष राशि में गुरू ग्रह आएंगे आपकी किस्मत पलटी मारेगी.

सिंह(Leo)
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों का मन पढ़ाई में नहीं लगेगा.
नौकरीपेशा लोगों के जीवन में भी परेशानी आएगी.
बनते बनते काम बिगड़ सकते हैं.
हालांकि ये बुरा वक्त कुछ दिन का है फिर आपको फायदा ही होगा.

कन्या
आपका गुस्सा आसमान पर होगा.
सिरदर्द से परेशान होंगे.
बोलने से पहले सोचें.
यात्रा से नुकसा होगा.
दु्श्मन नुकसान पहुंचा सकते हैं.
जमा धन खर्च हो सकता है.

वृश्चिक 
दुश्मनों से सावधान रहें.
हादसे का डर होगा.
सेहत को लेकर लापरवाही ना करें.
लंबी दूरी यात्रा टाल दें.
गाड़ी संभल कर चलाएं.

मकर 
बेकार का खर्च होगा.
मां की सेहत का ध्यान रखें.
आपकी खुद की तबीयत बिगड़ सकती है.
खुद पर ध्यान दें इससे पहले की देर हो जाएं.
वाहन पर खर्च कर सकते हैं.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है. जिसकी ZeeMedia पुष्टि नहीं करता है )

Read More
{}{}