trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11876369
Home >>Jyotish

Somwar Upay: हर सोमवार को करें ये उपाय, भोलेनाथ से जो मांगेगे वो सब मिलेगा

Somwar Upay: हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना गया है. भगवान भोलेनाथ देवों के देव महादेव हैं. कहते हैं कि जगत का संहार करने वाले भोलेनाथ अपने भक्तों से शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं.

Advertisement
Somwar Upay: हर सोमवार को करें ये उपाय, भोलेनाथ से जो मांगेगे वो सब मिलेगा
Stop
Anuj Kumar |Updated: Sep 18, 2023, 02:59 PM IST

Somwar Upay: हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना गया है. भगवान भोलेनाथ देवों के देव महादेव हैं. कहते हैं कि जगत का संहार करने वाले भोलेनाथ अपने भक्तों से शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं. माना गया है कि सोमवार के दिन शिवलिंग पर कुछ खास चीजें चढ़ाने से भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं. 

सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से उनकी विशेष कृपा बरसती है, तो आइए हम आपको सोमवार के दिन क्या करे और और क्या ना करे जिससे भोलेनाथ की कृपा से जीवन में धन संबंधी, कर्ज, रिश्ते और सेहत से जुड़ी कई समस्याएं समाप्त हो जाते हैं.

सोमवार के उपाय

सोमवार के दिन स्नान आदि करने के बाद शिव मंदिर या घर के पूजा स्थान पर महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जप करें.

सोमवार के दिन शिवालय में शिवलिंग पर बिल्व पत्र, अक्षत, चंदन, धतूरा और आंकड़े का फूल चढाएं.इससे भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होकर मनोकामना पूरी करते हैं.

भगवान शिव की पूजा में तुलसी का प्रयोग वर्जित माना गया है.

नारियल का पानी कभी भी भगवान शिव को नहीं चढ़ाना चाहिए.
 
जिन लोगों का विवाह नहीं हो पा रहा है या विवाह में समस्या आ रही है उन्हें सोमवार के दिन शिव की पूजा करें.

इस दिन किसी भी तरह का गलत काम ना करें. इस दिन जुआ खेलने से बचें, चोरी करने से बचें, पराई स्त्री पर नजर रखने से बचें. 

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2023: मोती डूंगरी गणेश मंदिर, जहां बाई सूंड वाले गणपति को चढ़ता है सिंदूर का चोला, 3100 किलो मेहंदी अर्पित

सोमवार के दिन ये काम ना करें

सोमवार के दिन किसी को भी सफेद वस्त्र या दूध का दान नहीं करना चाहिए.

सोमवार के दिन व्यक्ति को शक्कर का प्रयोग कम से कम करें

आप सोमवार को उत्तर, पूर्व या आग्नेय दिशा में यात्रा न करें.  ज्यादा जरूरी है तो कुछ कदम उल्टी दिशा में चलें इसके बाद यात्रा करें.

सोमवार के किसी भी प्रकार का वाद-विवाद ना करें. माता-पिता का आशीर्वाद लें.

सोमवार के दिन राहु काल में यात्रा करने से बचें .

 इस दिन काले, नीले और जामुनी रंग के वस्त्र ना पहनें.

 

 

 

Read More
{}{}