trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11543413
Home >>जयपुर

Reet level 3 recruitment 2022: राजस्थान के 2 लाख बेरोजगारों को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, अब BSTC व B.ED के छात्र भी रीट परीक्षा में होंगे शामिल

Reet level 3 recruitment 2022: रीट लेवल तीन को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट के निर्णय से राजस्थान के करीब 2 लाख बेरोजगार छात्रों को राहत मिली है. क्योंकि रीट भर्ती 2022, लेवल तीन पर राजस्थान हाईकोर्ट के निर्णय के बाद BSTC व B.ED के अंतिम वर्ष के छात्रों को बड़ा अवसर मिलेगा. 

Advertisement
फाइल फोटो,
Stop
Tarun Chaturevedi|Updated: Jan 25, 2023, 09:54 AM IST

Reet level 3 recruitment 2022: रीट लेवल तीन पर राजस्थान हाईकोर्ट के निर्णय को लेकर इन दिनों पूरे राजस्थान में चर्चा है, दरअसल राजस्थान हाईकोर्ट ने रीट लेवल तीन, भर्ती 2022 पर एक बड़ा फैसला बीते सप्ताह सुनाया था. इस फैसले के बाद जानकारों की मानें तो राजस्थान के करीब 2 लाख बरोजगारों को राहत मिली है. 

राजस्थान हाईकोर्ट ने अपने इस चर्चित फैसले पर फरमान जारी करते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को BSTC व B.ED के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्रों को रीट लेवल तीन, भर्ती 2022 में शामिल होने को कहा है. यह परीक्षा 2023 में होगी. 

ये भी पढ़ें-Reet level 3 recruitment 2022: रीट लेवल तीन पर राजस्थान हाईकोर्ट के निर्णय के बाद खुशी की लहर, BEd और BSTC के अभ्यर्थियों ने मनाया जश्न

रीट लेवल तीन पर राजस्थान हाईकोर्ट का निर्णय आने के बाद BSTC व B.ED के उम्मीदवारों की उम्मीदों को एक बार फिर से बड़ी आस दिख रही है. राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के बाद लाखों उम्मीदवारों को रीट लेवल तीन की परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही बीएड (B.ED) और बीएसटीसी  (BSTC) के  अभ्यर्थियों से चर्चा की गई तो एक नई जानकारी सामने आई है. वो अब रीट लेवल तीन को लेकर बड़ी तैयारी में जुट चुके हैं. 

Government Job: राजस्थान में 9712 पदों पर आई शिक्षकों की भर्ती, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, यहां पढ़ें पूरा अपडेट

जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट ने रीट, 2022 पास कर चुके बीएड (B.ED) और बीएसटीसी  (BSTC) के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थियों को राहत देते हुए तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2022 में इनके आवेदन पत्र स्वीकार करने के आदेश दिए हैं.

बाड़मेर से उठी थी मांग
बीएड (B.ED) और बीएसटीसी  (BSTC) के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थियों को रीट की मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए मांग सबसे पहले राजस्थान के बाड़मेर जिले से उठी थी. जहां एक छात्र नेता ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखते हुए रीट की मुख्य परीक्षा में शामिल करने की मांग की थी.

ये भी पढ़ें- Reet level 3 recruitment 2022: रीट लेवल 3 पर राजस्थान हाईकोर्ट के निर्णय के बाद BEd और BSTC के अभ्यर्थियों जुटे बड़ी तैयारी में

 

Read More
{}{}