trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11585714
Home >>जयपुर

Reet 3rd Grade Teacher Exam: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा आज से शुरू, जयपुर सहित 11 जिलों में 5 दिनों तक चलेंगे एक्जाम

Reet 3rd Grade Teacher Exam: राजस्थान में आज से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा शुरू हो चुकी है. यह परीक्षा जयपुर सहित प्रदेश के 11 जिलों में जारी है. पहली पारी का पेपर सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पारी का पेपर दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक होगा. एक्जाम के एक घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा.  

Advertisement
फाइल फोटो,
Stop
Tarun Chaturevedi|Updated: Feb 25, 2023, 09:15 AM IST

Rajasthan reet 3rd Grade Teacher Exam: आज से राजस्थान में रीट की मुख्य परीक्षा शुरू हो चुकी है, तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा प्रदेश के 11 जिलों में पांच दिनों तक चलेगी. 25 फरवरी से लेकर एक मार्च तक ये एक्जाम होंगे. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा को लेकर एक्जाम सेंटर्स में कड़ी व्यवस्था की गई है. रीट लेवल 1 व 2 के 48 हजार पदों पर यह परीक्षा होगी. भर्ती परीक्षा में 8 लाख 37 हज़ार 769 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा के समय से 1 घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. 

राजस्थान में रीट की मुख्य परीक्षा के लिए 2569 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. ये सेंटर्स अजमेर,अलवर,भरतपुर,भीलवाड़ा,बीकानेर,जयपुर, जोधपुर,कोटा, श्री गंगानगर,टोंक और उदयपुर में बनाए गए हैं. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड सभी परीक्षा केंद्रों के सीधे संपर्क में है, ताकि किसी प्रकार की चूक न हो. पेपर सेंटर्स पर पहुंचाने के इंतज़ामों पर विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है.

पुलिस, एसओजी और इंटेलिजेंस की टीमें अलर्ट मोड पर हैं. पेपर लीक करने वाले माफियाओं पर भी विशेष जांच दस्ते की नजर है. आपको बता दें कि जयपुर में 2 लाख 42 हज़ार 363 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. जयपुर जिले में सबसे ज्यादा 682 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

 

Read More
{}{}