trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11701601
Home >>जयपुर

RBSE 12th Science Toppers 2023: आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में ये रहे साइंस में टॉपर्स, जानें कितना रहा स्कोर

RBSE 12th Science Toppers 2023: आरबीएसई राजस्थान बोर्ड ने आज 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है.आपको बता दें कि साइंस में सीकर के आकाश चौधरी के 99 प्रतिशत नंबर आए हैं. वहीं, चिड़ावा में विज्ञान संकाय की स्टेट मेरिट में जिज्ञासा लांबा का भी नाम है. इन्होंने 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है.  

Advertisement
फाइल फोटो
Stop
Tarun Chaturevedi|Updated: May 18, 2023, 10:23 PM IST

RBSE 12th Science Toppers 2023: आरबीएसई राजस्थान बोर्ड ने आज 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद सबकी नजर टॉपर्स पर है. साइंस स्ट्रीम में कौन कहां से टॉप किया है ये सवाल सबके जहन में है. आपको बता दें कि आज गुरूवार को शाम आठ बजे 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया गया है.वहीं 17 मई को 8 वीं बोर्ड रिजल्ट जारी किया गया था.

सबसे खास बात यह है कि साइंस में सीकर के आकाश चौधरी के 99 प्रतिशत नंबर आए हैं. आकाश ने नंबर एक पर जगह बनाई है. आशाक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पैरेंट्स और शिक्षकों को दिया है. 

जिज्ञासा लांबा ने 98.60 प्रतिशत किया
वहीं चिड़ावा में आई विज्ञान संकाय की स्टेट मेरिट. जिज्ञासा लांबा ने 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ किया राजस्थान टॉप. 12वीं विज्ञान संकाय में पहली जगह बनाई है. जिज्ञासा लांबा ने 98.60 प्रतिशत अंक चिड़ावा की एमडी स्कूल की छात्रा हैं,

जिज्ञासा लांबा पिछली साल भी इसी स्कूल की तनुप्रिया ने किया था. राजस्थान टॉप विज्ञान संकाय 12वीं में प्राप्त किए थे तनुप्रिया ने 99.40 प्रतिशत अंक लगातार दूसरे साल भी एमडी स्कूल की छात्रा ने  बाजी मारी है.

झुंझुनू के बगड़ के सेठ GDAL सीनियर सेकण्डरी स्कूल आदर्श नगर इंग्लिश मीडियम के साइंस टॉपर आशीष नुनिया के 92.40% जबकि हिंदी मीडियम में किशन जांगिड़ के 92.20 प्रतिशत आए.

अजमेर, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी, साइंस में 95 . 65% रहा रिजल्ट, लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने मारी बाजी 97. 39% लड़कियों का रहा रिजल्ट लड़कों का 94. 72% रहा रिजल्ट कॉमर्स में 96 .60 रहा रिजल्ट, कॉमर्स में गलत का 98.01 एवं बॉयस का 95 . 85% रहा रिजल्ट.

दौसा बोर्ड ने जारी किया सीनियर साइंस ओर कॉमर्स का परिणाम साइंस में छात्राओं का रहा बेहतर प्रदर्शन कॉमर्स में छात्र रहे आगे. जिले का साइंस का 95.38% रहा रिजल्ट. वहीं, कॉमर्स का 97.47% रहा परिणाम साइंस में छात्राओं का 98.60 ओर छात्रों का 94.26% वही कामर्स में छात्रों का 98.15 ओर छात्राओं का 96% रहा है.

ये भी पढ़ें- RBSE 12th Science, Commerce Result 2023 LIVE: बड़ी खबर! जारी हुआ 12वीं साइंस-कॉमर्स का रिजल्ट, यहां से करें डाउनलोड

 

Read More
{}{}