trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11271743
Home >>जयपुर

विराटनगर: राजेन्द्र सिंह बनें श्री राजपूत सभा के अध्यक्ष, शिक्षत समाज बनाने को लेकर हुई चर्चा

जयपुर के विराटनगर ब्लॉक में राजपूत समाज के चुनाव के आयोजित हुए, जिसमें समाज के लोगों ने अलग अलग पदों पर चुनाव लड़े. 

Advertisement
राजपूत समाज के चुनाव के आयोजित
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jul 24, 2022, 01:24 PM IST

Jaipur: जयपुर के विराटनगर ब्लॉक में राजपूत समाज के चुनाव के आयोजित हुए, जिसमें समाज के लोगों ने अलग अलग पदों पर चुनाव लड़े. जिसमें अध्यक्ष उपाध्यक्ष महामंत्री व कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारणी का गठन किया गया. समाज के बंधुओ ने कहा राजपूत समाज सदियों से सभी वर्गों की हिफाजत करने वाला व समाज को न्याय संगत मार्ग पर ले जाने वाला रहा है, हमारे समाज की उदारता के कारण अन्य समाज राजपूत सरदारों को ठाकुर सहाब का दर्जा देते थे लेकिन, हमारे समाज के बिखराव व महिला शिक्षा की कमी ने हमें कहां ला कर खडा कर दिया है, समय की जरूरत को देखते हुए, हर राजपूत को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलावाये व समाज को संगठित कर आगे बढाने के बारे में सोचे तब ही समाज सुदृढ़ होगा.

विराटनगर ब्लॉक के चुनावों में बोलते हुए, पावटा प्रागपुरा नगर पालिका उपसभापति नरपत सिंह शेखावत ने कहा कि समाज के हर युवा को अपना भविष्य बनाने के लिए शिक्षा पर ध्यान देना होगा. विराटनगर ब्लॉक श्री राजपूत सभा के चुनाव जिलाध्यक्ष मोती सिंह सांवली, चुनाव अधिकारी पृथ्वी सिंह जोधपुरा व जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह शेखावत के निर्देशन में हुए. जिसमें राजेन्द्र सिंह शेखावत भाौनावास आधाली अध्यक्ष बने, हिम्मत सिंह लुहाकना व महावीर सिंह जोधपरा उपाध्यक्ष, भंवर सिंह नौरंगपुरा महामंत्री, संगठन मंत्री भवंरसिंह तेवडी, सह मंत्री रामसिंह बडनगर, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंह बडनगर बने व 15 जनों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया. नव निर्वाचित पदाधिकारीयों व सदस्यों का पावटा प्रागपुरा नगर पालिका के उपसभापति नरपत सिंह शेखावत, सवाई सिंह, सीताराम सिंह, रामसिंह, प्रकाश सिंह मेड, भंवर सिंह तेवडी, कृष्ण सिंह, अशोक सिंह, बड़नगर, विरेन्द्र सिंह मेड व दिनेश सिंह बीलवाडी ने साफा पहना कर स्वागत किया.

Reporter: Amit Yadav

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

अन्य खबरें 

एक दिन के नवजात को लेकर REET परीक्षा देने पहुंची मां, लोगों ने की तारीफ, बोले- हिम्मत चाहिए

REET Exam 2022: परीक्षा का दूसरा दिन, उतरवाए लड़कियों के दुपट्टे, काटी गई आस्तीनें

 

Read More
{}{}