trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11339948
Home >>जयपुर

Rajasthan Weather Update: मानसून की बेरुखी बरकरार, गर्मी कर रही सबको परेशान

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों तक प्रदेश में गर्मी और उमस इसी तरह से लोगों को सताती हुई नजर आएगी हालांकि 9 सितम्बर से पूर्वी राजस्थान में बारिश लोगों को राहत देती हुई नजर आएगी तो वहीं 10 सितम्बर से पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में मानसून के सक्रिय होने के साथ ही बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जताई है.

Advertisement
Rajasthan Weather Update: मानसून की बेरुखी बरकरार, गर्मी कर रही सबको परेशान
Stop
Lalit Kumar|Updated: Sep 07, 2022, 11:55 AM IST

Jaipur: प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मानसून के बेरुखी और शुष्क मौसम के चलते गर्मी और उमस लोगों को लगातार सता रही है. बीते करीब 10 दिनों से प्रदेश के करीब हिस्सों में मौसम पूरी तरह से शुष्क बना हुआ है, जिसके चलते दिन और रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

तापमान में बढ़ोतरी के साथ जहां दिन में सूर्य की तपिश लोगों को सता रही है तो वहीं रात की उमस भी लोगों को पसीने छुड़ा रही है. 

यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....

बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन और रात का तापमान मिला जुला दर्ज किया गया हालांकि इस दौरान प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई. बीते 24 घंटों में 39.3 डिग्री के साथ चूरू में सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया तो वहीं 27.1 डिग्री के साथ टोंक में सबसे गर्म रात दर्ज की गई. राजधानी जयपुर में भी दिन का पारा 35 डिग्री तो रात का तापमान 26.4 डिग्री पर पहुंच चुका है.

यह भी पढे़ं- सुहागरात पर घूंघट खोलने से पहले ही दूल्हे ने की ऐसी हरकत, फट गई दुल्हन की आंखें, लगी दनादन पीटने

प्रदेश में बीते 24 घंटों में मिला जुला रहा तापमान
कहीं हल्का बढ़ा तो कहीं हल्का गिरा दिन-रात का तापमान
39.3 डिग्री के साथ चूरू में सबसे गर्म दिन किया गया दर्ज
वहीं करीब आधा दर्जन जिलों में दिन का पारा 36 डिग्री पार दर्ज
दिन के साथ ही रात में भी लोगों को सता रही गर्मी और उमस
बीती रात करीब सभी जिलों में रात का पारा 23 डिग्री के पार दर्ज
27.1 डिग्री के साथ टोंक में बीती रात सबसे गर्म रात दर्ज
जयपुर, धौलपुर में भी रात का तापमान पहुंचा 26.4 डिग्री पर

आगामी दिनों में ऐसा होगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों तक प्रदेश में गर्मी और उमस इसी तरह से लोगों को सताती हुई नजर आएगी हालांकि 9 सितम्बर से पूर्वी राजस्थान में बारिश लोगों को राहत देती हुई नजर आएगी तो वहीं 10 सितम्बर से पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में मानसून के सक्रिय होने के साथ ही बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जताई है.

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- इस तरह से करें पितरों का तर्पण, दूर होंगे कुंडली के सभी पितृ दोष

यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार

 

Read More
{}{}