trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12229096
Home >>जयपुर

Rajasthan Weather Update:मरुधरा में एक नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय,इन जिलों में बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update:प्रदेश में गर्मी के वजह से लोगों की हालत खराब है.तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है.प्रदेश में लगातार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखा रहा है.

Advertisement
Rajasthan weather
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Apr 30, 2024, 05:45 PM IST

Rajasthan Weather Update:प्रदेश में गर्मी के वजह से लोगों की हालत खराब है.तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है.प्रदेश में लगातार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखा रहा है.प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवागमन देखा जा सकता है.

तापमान में गिरावट
पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बूंदाबांदी देखी जा रही है.बारिश के कारण प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कोटा और भरतपुर संभाग में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री तथा शेष भागों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे (सामान्य से 2 से 4 डिग्री नीचे) दर्ज किया गया.सर्वाधिक अधिकतम तापमान कोटा में 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज.

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना
मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है.जिसके बाद तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी की सम्भावना विभाग ने जताई है.मौसम केंद्र जयपुर ने प्रदेश में एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है.जिसे तापमान में गिरावट दर्ज कि जाएगी.

प्रदेश में इस वक्त एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है.जिसको लेकर मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दे दी थी.कल यानी 29 अप्रैल को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ ने दस्तक दिया है.जिसका असर साफ-साफ प्रदेश के कुछ हिस्सों में देखा जा सकता है.

 गर्मी को लेकर चेतावनी
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के गंगानगर, हनुमानगढ़ सहित कुछ जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई.वहीं सर्वाधिक बारिश लूणकरणसर, बीकानेर में 4 mm दर्ज हुई है.प्रदेश में जहां मई भिषण गर्मी को लेकर चेतावनी रहती है,तो वहीं इस बार बारिश को लेकर अलर्ट है.

यह भी पढ़ें:Bhilwara News:वर्चस्व की लड़ाई ने लिया खूनी संघर्ष,कैंप लगाए लोगों पर ब्लैक स्कॉर्पियो से आए लोगों ने किया हमला

 

Read More
{}{}