trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11769041
Home >>जयपुर

Rajasthan Weather News: राजस्थान मौसम विभाग ने इन जिलों में किया भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather News: राजस्थान में आगामी दो हफ्तों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसके चलते प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अलर्ट जारी है. जानें अपने इलाके का हाल. 

Advertisement
Rajasthan Weather News: राजस्थान मौसम विभाग ने इन जिलों में किया भारी बारिश का अलर्ट
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jul 07, 2023, 06:49 AM IST

Rajasthan Weather News:  राजस्थान में मानसून में फिर दस्तक दे दी हैं, जिसके चलते आसमान में बादल आ जा रहे हैं और बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है. बीते दिन राज्य के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई. गुरुवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश करौली और बांसवाड़ा में हुई. 

इसके अलावा अलवर के रामगढ़ में बीते दिन शाम 4 बजे तक 47 मिमी बारिश दर्ज की गई. बारिश होने से बांधों में पानी की आवक अच्छी हुई. वहीं, बीकानेर में 33.4 और श्रीगंगानगर में 23.7 बारिश दर्ज हुई. बरसात से सारी सड़के लबालब पानी से भर गई. साथ ही जयपुर, पिलानी, अलवर, सवाईमाधेपुर और अजमेर में भी बारिश हुई. बारिश होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. इसके साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई. 

यह भी पढ़ेंः Contest : कल उठेगा गहलोत के जादुई पिटारे से पर्दा, Video-Reel बना कर रोज जीत सकेंगे लाखों रुपये

जयपुर में खूब बरसे बादल 
जयपुर में बीते दिन कभी धूप निकली, तो कभी बादल छाए रहे. कुछ इलाकों में दोपहर के बाद अच्छी बारिश हुई और शाम तक बारिश का दौर चलता रहा. जयपुर कलक्ट्रेट पर 11 एमएम, सांगानेर में एक एमएम, कालवाड़ में सबसे ज्यादा 15 एमएम बारिश दर्ज की गई. वहीं, बारिश की वजह से जयपुर का दिन का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री और रात का पारा 27.2 डिग्री रहा. जयपुर में 1 से 6 जुलाई में सामान्य से 88 प्रतिशत अधिक बरसात दर्ज हुई. 

दो हफ्ते तेज बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो हफ्ते जमकर राजस्थान में बारिश होने वाली है. इसको लेकर विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि दोनों हफ्ते में सामान्य से अधिका तेज बारिश होने के आसार हैं. 

यह भी पढ़ेंः BD Kalla Big Statement : राजस्थान में कांग्रेस की लहर, सरकार के खिलाफ प्रदेश में एंटी इनकम्बेंसी नहीं

नया वेदर सिस्टम 
फिलहाल एक चक्रवात सिस्टम मध्य पाकिस्तान पर बना हुआ है. मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, कोटा, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश से होकर जा रही है. इस नए वेदर सिस्टम के कारण राजस्थान में आने वाले 4-5 दिनों में ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा. 

7 जुलाई को इन इलाकों में होगी बारिश
आज यानी 7 जुलाई को जोधपुर, नागौर, पाली, कोटा, करौली, बूंदी, झालावाड़, भीलवाड़ा. जालोर में भारी बारिश की चेतावनी है. 

शनिवार को बारिश का अलर्ट 
वहीं, 8 जुलाई को डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर, जालोर, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है. 

 

 

 

Read More
{}{}